ब्रेकिंग न्यूज नहीं दूंगा, संभल के बोलूंगा, योगगुरु बाबा रामदेव ने आखिरकार बोल दीं ये बातें
- योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन धर्म के तत्वों को जीवन में धारण करने वाले सनातनी बनें। राम जन्मभूमि न्यास समिति के महासचिव चंपत राय ने विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण के बारे में बताया।
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोग हमें जातिवाद में बांटना चाहते हैं। जब तक इस देश में राम और कृष्ण के वंशज जिंदा हैं, यह अधर्मी लोग हम पर काबिज नहीं हो सकते। कहा कि राम हमारे आराध्य हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म का अर्थ है, जिसे धारण किया जाए। कहा कि जो धर्म को धारण करे वो समर्थ बनेगा। यह बातें उन्होंने शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ में युवा धर्म संसद को संबोधित कर कही।योगगुरु रामदेव ने कहा कि युवाओं को सदैव उत्साह से लबरेज रहना चाहिए।
युवाओं को अपनी ऊर्जा को उसे सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए। युवाओं में शौर्य, वीरता और पराक्रम के साथ विनम्रता भी होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अपने धार्मिक ग्रंथों के बारे में जानकारी जरूर रखें।
कहा कि मुस्लिम समाज के 50 प्रतिशत लोगों को कुरान की जानकारी होती है। इसी तरह हिन्दू समाज के लोगों को गीता के प्रमुख श्लोक कंठस्थ होने चाहिए। कहा कि गीता के 18 अध्याय नहीं आते हैं, तो कम से कम 18 श्लोक तो याद होने चाहिए।
कहा कि सनातन धर्म के तत्वों को जीवन में धारण करने वाले सनातनी बनें। राम जन्मभूमि न्यास समिति के महासचिव चंपत राय ने विवेकानंद के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण के बारे में बताया।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह राष्ट्रहित के लिए सदैव अग्रणी भूमिका में बने रहें। इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रचार-प्रसार प्रमुख पंकज चौहान, विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया, शिवालिक पालिका के पूर्व चेयरमैन राजीव शर्मा, बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक सौरभ चौहान, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता तरुण चौहान, गुरुकुल कांगड़ी विवि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित चौहान आदि उपस्थित रहे।
आज ब्रेकिंग नहीं दूंगा
योगगुरु रामदेव ने उपस्थित लोगों से संवाद कर कहा कि, कभी सुना शिवजी को बुखार हुआ है जबकि शिवजी कैलाश में ठंड में रहते थे। जब रामजी 14 वर्ष के लिए वन को गए तो उन्हें कोई बीमारी लगी हो, जब उनको नहीं हुआ तो तुम्हें क्यो हो रहा है? कहा कि आज कोई भी ब्रेकिंग न्यूज नहीं दूंगा, संभल के बोलूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।