Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Husband cruelty with his wife Dehradun father in law raped her after blackmailing with video

देहरादून में पत्नी के साथ पति की हैवानियत, वीडियो से ब्लैकमेल के बाद ससुर ने किया रेप

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और ससुर पर रेप और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में पत्नी के साथ पति की हैवानियत, वीडियो से ब्लैकमेल के बाद ससुर ने किया रेप

पत्नी के साथ पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़ित शादीशुदा महिला का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी तब उसका रेप करने के बाद वीडियो भी बना दी। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो से ब्लैकमेल कर कई बार उसका रेप किया गया। बाद में आरोपी ने उससे शादी कर ली। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने भी उसका रेप किया है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उत्तराखंड के देहरादून में सामने आया है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और ससुर पर रेप और उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी सोशल मीडिया पर मिला था। जब वह नाबालिग थी। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 2020 में वह नाबालिग थी।

उसे एक युवक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उसने स्वीकार नहीं की। आरोपी ने मैसेंजर से बातचीत शुरू की। उसने खुद को कुड़कावाला देहरादून निवासी बताया। इस पर उसने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की। उसे मिलने बाहर बुलाने लगा। 21 दिसंबर 2020 को आरोपी उसे अपने दोस्त के कमरे पर ले गया ।

वहां उससे दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करता रहा। इस बीच वह उसे दिल्ली लेकर गया और जबरन शादी करके अपने घर ले गया। आरोपी उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद आरोपी देहरादून से बाहर चला गया तो मौका पाकर उसका पिता कमरे में घुसा और उससे दुष्कर्म किया।

10 अप्रैल को वह इनके चुंगल से छूटकर अपने चाचा-चाची के घर चली गई। जहां तबीयत खराब होने पर उसका इलाज चल रहा है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान ने बताया कि पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें