Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़How will problems of passengers be reduced on these routes including Delhi no drivers and conductors for roadways buses

दिल्ली समेत इन रूटों में यात्रियों की कैसे कम होंगी परेशानी? रोडवेज बसों के लिए चालक-कंडक्टर नहीं

  • इस कारण हर दिन औसतन 8 से 10 बसें बिना संचालन के खड़ी हो जाती हैं, तो दिल्ली के लिए चल रहीं अनुबंधित बसों का भी दो दिन में रूट पर नंबर आ पा रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

रोडवेज बसों का संचालन पहाड़ों में कम होने का सबसे बड़ा कारण चालक और परिचालकों की कमी है। कुमाऊं में काठगोदाम मंडल के नौ डिपो में 136 चालकों की जरूरत है, जबकि 297 परिचालक कम हैं।

इसमें सबसे अधिक 104 चालक-परिचालकों की जरूरत पर्वतीय क्षेत्र के प्रमुख डिपो रानीखेत को है। चालक-परिचालकों की कमी के कारण बसों का संचालन सभी रूटों पर नहीं हो पा रहा है। वहीं मैदानी क्षेत्र के रूटों पर एजेंसी के परिचालकों से डबल ड्यूटी करवाई जा रही है।

सल्ट के भीषण बस हादसे के बाद एक बार फिर पहाड़ में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के कम संचालन का मुद्दा उठ रहा है। निगम की पहले तो पर्वतीय क्षेत्र के रूटों के लिए बसें ही बहुत कम हैं। वहीं निगम के पास चालक-परिचालक भी पर्याप्त नहीं हैं।

हाल यह है कि हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो से पर्वतीय क्षेत्र में जाने वाली बसों के लिए भी चालकों की व्यवस्था करना मुश्किल होने लगा है। इस कारण हर दिन औसतन 8 से 10 बसें बिना संचालन के खड़ी हो जाती हैं, तो दिल्ली के लिए चल रहीं अनुबंधित बसों का भी दो दिन में रूट पर नंबर आ पा रहा है।

इस कारण अनुबंधित बसों को भी डिपो नहीं ले रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्र के रूटों पर परिचालकों की डबल ड्यूटी लगाकर डिपो अनुबंधित बसों को चला रहा है। मगर पर्वतीय क्षेत्र के डिपो में चालक-परिचालकों की कमी के कारण कई रूटों पर बसें नहीं चल पा रही हैं। सबसे अधिक रानीखेत डिपो में 51 चालक और 53 परिचालकों की कमी है।

इस कारण बसें कम चलने और डिपो में खाली खड़ी रहने से डिपो के राजस्व पर भी असर पड़ रहा है। काठगोदाम और हल्द्वानी डिपो को भी 50-50 से अधिक परिचालकों की जरूरत है। रोडवेज कर्मचारियों के संगठन कई बार चालक-परिचालकों की भर्ती कराने की मांग उठाते रहे हैं।

चालक-परिचालकों की कमी के कारण बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में मुख्यालय को भी जानकारी दी गई है। आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से भर्ती के निर्देश दिए गए हैं।

मनोज दुर्गापाल, एजीएम कार्मिक, मंडलीय कार्यालय, काठगोदाम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें