उत्तराखंड में होली की खुशियां मातम में बदली, हरिद्वार में 9 लोग की मौत; 7 की सड़क हादसे में गई जान
- होली की खुशियां मातम में बदल गई। मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी में तेज रफ्तार स्कूटर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था।

होली के दिन उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में खुशियों की जगह मातम लेकर आया। जिले में अलग-अलग हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। मौतों के बाद घर में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
हरिद्वार और आसपास के क्षेत्र में होली के दिन अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई। इसमें सात लोगों की जान सड़क हादसों में गई। दो लोगों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा में शुक्रवार को होली खेलने के बाद 16 लोग वाहन से गंगा में नहाने जा रहे थे। कुंडी गांव के पास मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
इससे एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हरिद्वार में नगर कोतवाली और सिडकुल थाना क्षेत्र में एक किशोरी सहित तीन लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मध्य हरिद्वार की एक कॉलोनी में तेज रफ्तार स्कूटर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। धनौरी-बहादराबाद रोड पर भी बाइक और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई।
रानीपुर क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस वाहन की टक्कर से मौत का अंदेशा जा रही है। वहीं रानीपुर क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया अत्याधिक शराब के सेवन से मौत की बात सामने आई है। रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में होली में लड़ाई-झगड़े के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के शांतिभंग की धाराओं में चालान किए।
होली के दिन युवक की गोली मारकर हत्या
बाजपुर। होली के दिन शुक्रवार शाम पौने छह बजे गूलरभोज डैम के पूल में नहाने के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने दलपुरा नहर के पास युवक को घेरकर अवैध तमंचे से वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद फरार हो गए। ग्राम बेरिया दौलत निवासी गुरदीप सिंह (29) पुत्र दलजीत सिंह शुक्रवार को होली के दिन गूलरभोज डैम पर घूमने गया था। यहां डैम के पूल में नहाने के दौरान उसका हर्षित बोहरा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ समय बाद आरोपी हर्षित ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गुरदीप को दलपुरा नहर के पास घेर लिय।
अवैध तमंचे से गुरदीप को गोली मार दी। गोली सीधे गुरदीप की पसलियों में लगी, वह गंभीर घायल हो गया। गुरदीप को काशीपुर अस्पताल ले गए, लेकिन समय से उपचार नहीं मिलने पर बरेली ले जाते समय गुरदीप ने दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।