Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़HMPV virus Alert in Uttarakhand pay special attention to these things

HMPV वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, इन बातों पर दें खास ध्यान

  • ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एहतियात के तौर पर बीमारी से रोकथाम को जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। सभी अस्पतालों को सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अस्पताल और समुदाय स्तर पर लक्षण वाले मरीजों की सघन निगरानी पर जोर दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on

सीजनल इन्फ्लुएंजा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस(एचएमपीवी) को लेकर उत्तराखंड भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड समेत सभी अन्य इंतजाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डा. सुनीता टम्टा की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि फिलहाल उत्तराखंड में किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे विश्व में जरूर श्वसन तंत्र रोग का प्रसार हो रहा है।

इस बीमारी में भी अन्य श्वसन तंत्र रोगों के समान ही सर्दी जुकाम एवं फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं। सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों की तरह बीमारी में भी लक्षण पाए जाते हैं। जो तीन से पांच दिन के भीतर ठीक हो जाती है।

ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एहतियात के तौर पर बीमारी से रोकथाम को जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए। सभी अस्पतालों को सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। अस्पताल और समुदाय स्तर पर लक्षण वाले मरीजों की सघन निगरानी पर जोर दिया।

ऐसे मरीजों की अनिवार्य रूप से इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफोर्मेशन प्लेटफार्म पोर्टल में प्रविष्टि की जाए। समुदाय स्तर पर यदि किसी जगह बीमारी की क्लस्टरिंग मिलती है, तो उस स्थान पर जांच सुविधा की उपलब्धता और तत्काल नियंत्रण, रोकथाम की कार्रवाई की जाए।

इन बातों का रखें ध्यान

- बच्चों, बुजुर्गों समेत अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों में विशेष सावधानी बरती जाए।

- छींकते, खांसते समय नाक, मुंह को ढकने के लिए रूमाल, टिश्यू का इस्तेमाल करें।

- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, साबुन पानी से हाथों को स्वच्छ रखें।

- अधिक मात्रा में पानी, तरल पदार्थों का सेवन करते हुए पौष्टिक आहार लें।

- सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें