उत्तराखंड निकाय चुनाव के बाद शुरू होगी हेली सेवा, देहरादून से इस शहर के बीच उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर
- उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ( यूकाडा ) के सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठायत ने मेलाडुंगरी स्थित हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड को उत्तम पाया।
सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो निकाय चुनाव बाद गरुड़ के मेला डुंगरी से देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू हो जाएगी। यूगाडा के अधिकारियों ने यहां हेलीपैड का निरीक्षण किया। यहां की सुरक्षा पुख्ता मिली। सेवा शुरू होते ही लोगों का इसका लाभ भी मिलेगा। कम समय में दून की दूरी तय हो जाएगी। जिसका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ( यूकाडा ) के सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठायत ने मेलाडुंगरी स्थित हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड को उत्तम पाया।
उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि हेलीपैड के पास कमरों व शौचालय का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा, तो निकाय चुनाव के बाद यहां से प्रदेश की राजधानी के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी। इस दौरान कानूनगो दयाल मिश्रा, आरईएस के एई रतन सिंह खड़ाई समेत राजस्व विभाग की टीम मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।