मम्मी पापा से मिलने जाना है, उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी हटा दो
- एडीएम नैनीताल एवं प्रभारी निकाय चुनाव कार्मिक पीआर चौहान ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी हटाने के लिए आवेदन किया है, उनमें से गंभीर समस्या वालों को ही चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जा रहा है।
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आगामी 23 जनवरी को मतदान होना है। 25 जनवरी को मतगणना होगी। नैनीताल जिले के सात निकायों में चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के लिए करीब 1900 कर्मचारी लगाए गए हैं। इसमें से कई कर्मचारी चुनाव ड्यूटी हटवाने के लिए अलग-अलग कारण गिना रहे हैं।
किसी का कहना है कि बच्चे को दूध पिलाना है तो किसी को बुजुर्ग माता-पिता से मिलने जाना है। करीब 300 कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी से हटाने की मांग करते हुए आवेदन किया है। हालांकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहे कर्मचारियों और परिवार में विवाह एवं अन्य बड़े आयोजन होने पर ही कर्मचारियों की चुनाव से ड्यूटी हटाई जा रही है।
एडीएम नैनीताल एवं प्रभारी निकाय चुनाव कार्मिक पीआर चौहान ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी हटाने के लिए आवेदन किया है, उनमें से गंभीर समस्या वालों को ही चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जा रहा है।
ये वजह बता रहे
बच्चे को दूध पिलाने की है परेशानी
हल्द्वानी के एक सरकारी स्कूल में प्रवक्ता पद पर तैनात महिला शिक्षिका ने कहा है कि वह अपनी छह माह की बेटी के साथ अकेली रहती है। उसे बच्चे को दूध पिलाने स्तनपान कराना होती है। ऐसे वह अपने बच्चे से दूर नहीं रह सकती। इसलिए उसकी चुनाव ड्यूटी हटाई जाए।
बेटी को दिलानी है परीक्षा
एक शिक्षक ने कहा कि 19 जनवरी को उनकी बेटी की परीक्षा है। उन्हें बेटी को परीक्षा दिलाने ले जाना है। इसलिए उनकी चुनाव ड्यूटी हटाई जाए, नहीं तो उनकी बेटी परीक्षा नहीं दे पाएगी।
गाजियाबाद में माता- पिता मिलना है
एक शिक्षक ने चुनाव ड्यूटी हटाने के लिए पत्र दिया है। उसमें लिखा है कि उसके माता- पिता गाजियाबाद में अकेले रहते हैं। आवश्यक कार्य के चलते उसे गाजियाबाद अपने माता-पिता से मिलने जाना है। इसलिए चुनाव ड्यूटी से राहत दी जाए।
पीरियड्य में नहीं कर सकती चुनाव ड्यूटी
एक महिला कर्मचारी ने कहा है कि उसके गर्भाशय में फ़ाइब्रॉइड है। पीरियड्य में उसे काफी परेशानी होती है। लिहाजा उसकी ड्यूटी चुनाव से हटाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।