Transport Department Cracks Down on Overloaded Buses in Nainital केमू की 30 सीटर बस में हल्द्वानी से 43 सवारियां भर लाया चालक , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsTransport Department Cracks Down on Overloaded Buses in Nainital

केमू की 30 सीटर बस में हल्द्वानी से 43 सवारियां भर लाया चालक

कार्रवाई :: - तीस सीटर बस में मिले 43 यात्री, परमिट निरस्त - परिवहन विभाग की टीम ने कैंची धाम के पास पकड़ी ओवरलोडेड बस - यातायात नियमों के उल्लंघन पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 13 Dec 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on
केमू की 30 सीटर बस में हल्द्वानी से 43 सवारियां भर लाया चालक

नैनीताल, संवाददाता। पहाड़ों पर रोजाना हो रहे हादसों के बाद भी नियमों को ताक पर रखकर बसों का संचालन हो रहा है। तेज रफ्तार व अधिक सवारी बैठाकर सफर तय कर रही बसें हादसों को न्योता दे रही हैं। परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया तो 30 सीटर केमू बस में 43 यात्री सवार मिले। टीम ने बस का परमिट निरस्त करने के साथ चालानी कार्रवाई की। इसके अलावा ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, बिना दस्तावेज समेत अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 27 वाहन चालकों का चालान किया। परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य के नेतृत्व में बुधवार को विभागीय टीम ने भवाली, कैंची धाम व नैनीताल में चेकिंग अभियान चलाया। कैंची धाम के समीप एक बस को रोककर पूछताछ की गई तो दस्तावेज तो पूरे मिले, पर 30 सीटर बस में 43 यात्री सवार थे। परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य ने बताया कि बस बागेश्वर निवासी तारा सिंह के नाम पंजीकृत है। जिसे जीवन चंद्र चला रहा था। बताया कि हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बस में अधिक यात्री सवार होने पर बस का परमिट निरस्त कर दिया है। साथ ही वाहन स्वामी का चालान किया गया है। बताया कि क्षेत्र में ओवरलोडिंग समेत अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 27 अन्य लोगों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है। टीम में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सिंह ढैला, गोधन बिष्ट, विनोद कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।