Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीPreparations Begin for Ancient Ramleela with Flag Installation in Haldwani

प्राचीन रामलीला मे किया ध्वज पूजन

हल्द्वानी, संवाददाता। रामलीला मैदान मे होनी वाली प्राचीन रामलीला की ध्वज स्थापना के साथ तैयारियां

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 17 Sep 2024 05:10 PM
share Share

हल्द्वानी, संवाददाता। रामलीला मैदान में होने वाली प्राचीन रामलीला की ध्वज स्थापना के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को पुरोहित व्यास पुष्कर दत्त भट्ट, गोपाल पंडित और रितेश जोशी ने विधि विधान से गणेश पूजन कर ध्वज पूजन करवाया। मुख्य यजमान के रूप मे रामलीला कमेटी के रिसीवर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, जिला संघ चालक डॉ. नीलांबर भट्ट, मनोज गुप्ता, विवेक कश्यप ने ध्वज पूजन किया। पूजन के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया। बताया गया कि 29 सितंबर से दिन की और तीन अक्टूबर से रात की रामलीला शुरू की जाएगी। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, अतुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विजय भट्ट, हरिमोहन अग्रवाल, पंकज कपूर, गोपाल पाल, भवानी शंकर, नीरज, हरिओम अरोड़ा, धर्मेंद्र गुप्ता, लाला जायसवाल, विवेक शर्मा, किशन उपाध्याय, गणेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें