Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीOngoing Protest Against Ring Road in Haldwani Farmers Demand Representation

किसानों ने चाय बांटकर मनाया धरना स्थल पर पीएम मोदी का जन्मदिन

हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता रिंग रोड के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का धरना

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 17 Sep 2024 05:04 PM
share Share

-रिंग रोड के विरोध में संघर्ष समिति का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा -कहा, जनप्रतिनिधियों को बात करने आंदोलन के मंच पर आना होगा

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रिंग रोड के विरोध में किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का धरना रामलीला मैदान रामपुर रोड गन्ना सेंटर में मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धरनास्थल और आसपास चाय बांटकर मनाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने रिंग रोड परियोजना से अपनी गोशालाएं और खेत बचाने की मांग भी दोहराई।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार रिंग रोड परियोजना के नाम पर उनकी गोशालाएं को उजाड़ रही है। आरोप लगाया कि कोई भी जनप्रतिनिधि किसानों की सुध नहीं ले रहा है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय ने कहा कि समिति का प्रतिनिधिमंडल रिंग रोड के संबंध में बात करने के लिए सिर्फ सरकारी कार्यालय में ही जाएगा। जनप्रतिनिधियों को बात करने के लिए आंदोलन के मंच पर ही आना होगा। इस दौरान कृपाल रजवार, आनंद सिंह दरम्वाल, निक्की दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह बोरा, हर्षित उपाध्याय, मदन मोहन उपाध्याय, कैलाश क्वीरा, दीपक बजवाल, ममता उपाध्याय, रेखा, हेमा, टीकम सिंह बोरा, शंभू दत्त कविदयाल, एनडी पांडे, ललित मोहन नेगी, शिवराज सिंह, दीपा कब्डाल आदि मौजूद रहे।

लामाचौड़-कमलुआगांजा में भी रिंग रोड का विरोध

रिंग रोड के खिलाफ लामाचौड़-कमलुआगांजा में भी विरोध के स्वर मुखर हुए हैं। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू के माध्यम से ज्ञापन देकर रिंग रोड को किसानों की भूमि के बीच से नहीं बनाने की मांग की है। किसानों ने रिंग रोड परियोजना को लामाचौड़ से जंगल के किनारे-किनारे बेलबाबा, रामपुर रोड में मिलाने की मांग की है। कहा है कि रिंग रोड के दोनों तरफ 45 मीटर भूमि नापकर लोगों के खेत, मकान, दुकान में निशान लगाए गए हैं, जबकि पूर्व में यह रोड जंगल के किनारे-किनारे प्रस्तावित थी। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह कुंवर, विशाल जोशी, यतिन सिंह क्वीरा, गौरव बिष्ट, करन निगल्टिया, पंकज, अभिषेक क्वीरा, दलीप सिंह, मुकुल दुर्गापाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें