Kumaun University to Live Stream 19th Convocation Ceremony on December 16 दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण होगा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKumaun University to Live Stream 19th Convocation Ceremony on December 16

दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण होगा

तैयारी :: - विवि के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे कार्यक्रम - डिग्री धारकों की सूची तय, मानद के लिए राजभवन की संस्तुति का इंतजार नैनीताल,

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 13 Dec 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on
दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण होगा

नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि की ओर से 16 दिसंबर को प्रस्तावित 19वें दीक्षांत समारोह के सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान घर बैठे भी दीक्षांत के कार्यक्रमों को ऑनलाइन विवि के फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। समारोह में दी जाने वाली डिग्रियां एवं मेडल के लिए छात्रों की फाइनल सूची तय हो गई है। हालांकि मानद उपाधि के लिए अभी भी राजभवन की संस्तुति का इंतजार किया जा रहा है। इस बार विवि सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विवि ने अत्याधुनिक कैमरों और ड्रोन समेत अन्य उपकरणों की व्यवस्था की है। कार्यक्रम में करीब बीस हजार छात्रों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान की जाएगी। इसके अलावा 88 मेधावियों को विभिन्न मैडल तथा 182 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। जबकि मानद उपाधि के लिए विवि प्रशासन की ओर से तीन नाम राजभवन को भेजे गए हैं। कुलाधिपति राज्यपाल सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की संस्तुति के बाद नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। आयोजन में राज्यपाल के अलावा सीएम पुष्कर धामी व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत समेत अन्य गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।