हनुमान वाटिका मंदिर में महिलाएं कर रही है नवरात्र का अनुष्ठान
चैत्र नवरात्र के अवसर पर सिमडेगा के हनुमान वाटिका में अनुष्ठान किया जा रहा है। पंडित सोमनाथ मिश्र के नेतृत्व में मां भगवती की आराधना की जा रही है। महाष्टमी की पूजा शनिवार को होगी, जिसमें मां के...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चैत्र नवरात्र के मौके पर हनुमान वाटिका में भी अनुष्ठान किया जा रहा है। पंडित सोमनाथ मिश्र की अगुवाई में रेणु पूरी, शकुंतला देवी और मनसा अग्रवाल मां भगवती की आराधना कर रहे है। पंडित सोमनाथ मिश्र ने बताया कि शनिवार को महाष्टमी की पूजा होगी। उन्होंने बताया कि नवरात्र में महाष्टमी में मां के महागैरी स्वरुप की पूजा की जाती है। साथ ही साथ कुंवारी कन्या पूजन भी होता है। उन्होने कहा कि नवरात्र के मौके पर सच्चे मन से की गई पूजा मां हमेशा स्वीकार करती है। पंडित सोमनाथ मिश्र ने नवरात्र के मौके पर समस्त जिलेवासियो से नारियो का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने का संकल्प लेने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।