छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती की जानकारी दी
भारतीय वायु सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए जानकारी मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज चाफी, पदमपुरी में साझा की गई। वायु सैनिक चयन केंद्र की टीम ने भर्ती प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक मापदंडों के...
भीमताल। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती की जानकारी देने के लिए मंगलवार को वायु सैनिक चयन केंद्र रेस कोर्स नई दिल्ली की टीम ने सार्जन संजय कुंडू के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज चाफी, पदमपुरी, गुनिया लेख में छात्र-छात्राओं को भरती की पूरी प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड और अग्निविर के रूप में लाभ आदि प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इस दौरान 4 साल बाद किस तरह अग्नि वीरों के लिए घोषित आरक्षण का लाभ मिलेगा उस जानकारी को साझा किया। बताया कि 26 सितंबर को दोगड़ा, ज्योलीकोट, पटवा डांगर के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान दीपक केसरी, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।