रामनगर में आग से बाल-बाल बचा मासूम, धुंए से हुआ बेहोश रामनगर में आग से बाल-बाल बचा मासूम, धुंए से हुआ बेहोश
रामनगर में आग से बाल-बाल बचा मासूम, धुंए से हुआ बेहोशरामनगर में आग से बाल-बाल बचा मासूम, धुंए से हुआ बेहोशरामनगर में आग से बाल-बाल बचा मासूम, धुंए से

रामनगर, संवाददाता। भवानीगंज में बुधवार को एक तीन मंजिले मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। धुआं भरने से कमरे में मौजूद तीन साल का मासूम बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। भवानीगंज निवासी विनोद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ भवानीगंज में ही भोपाल राम के मकान के तीन मंजिले पर किराए में रहता है। बुधवार को विनोद और उसकी पत्नी आशा देवी मजदूरी करने गए थे। जबकि उसके दो बच्चे स्कूल गए हुए थे। विनोद ने बताया वह अपने तीन वर्ष के बेटे मंयक को कमरे में बंद कर गया था। इस बीच भोपाल राम के मकान की पहली मंजिल पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग का धुंआ तीसरी मंजिल पर उसके कमरे में भी भर गई। जिससे उसका बेटा बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर बेटे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंचे अग्नि शमन अधिकारी उमेश परगाईं ने बताया कि आग बमुश्किल काबू पाया गया। आग से घरेलू सामान जल गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कमरे में धुआं भरने से एक बच्चा बेहोश हो गया जो अब ठीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।