Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानीFarmers Protest Against Ring Road Survey Demand Construction Near Forest Edge

रिंग रोड सर्वे में मकान, जमीन आने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

-लोनिवि कार्यालय में पहुंचे सर्वे से प्रभावित किसान, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी -किसान बोले

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 3 Sep 2024 01:39 PM
share Share

-सर्वे के विरोध में लोनिवि कार्यालय पहुंचे किसान, उग्र आंदोलन की चेतावनी -किसान बोले, जंगल किनारे से बनाई जाए प्रस्तावित रिंग रोड

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रामपुर रोड क्षेत्र से प्रस्तावित रिंग रोड का सर्वे किसानों की जमीन के बीच से कराने से नाराज किसानों ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता हेमंत साह को ज्ञापन देकर रिंग रोड का निर्माण गांव के बीच से न कराकर जंगल किनारे से करवाने की मांग की। किसानों की भूमि से रिंग रोड बनाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

रामपुर रोड गन्ना सेंटर से लगे क्षेत्र के ग्रामीण मंगलवार को तिकोनिया स्थित लोनिवि कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने रिंग रोड के लिए प्रस्तावित सड़क का सर्वे गांव के बीच से कराने का प्रदर्शन कर विरोध किया है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं सह संयोजक कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि दो सितंबर को लोनिवि की टीम रामपुर रोड गन्ना सेंटर से चांदनी चौक भगीरथ, चांदनी चौक तिला, चांदनी चौक घुड़दौड़ा, मोटाहल्दू बाईपास में हरीपुर लालमणि में चिह्नीकरण के लिए पहुंची थी। तब पता चला कि किसानों की जमीन रिंग रोड के लिए प्रस्तावित जगह की जद में आ रही है। इस पर मंगलवार को क्षेत्र के 19 किसानों ने अपनी आपत्ति लोनिवि को दी है। किसानों ने कहा कि गांव के बीच से रिंग रोड बनने पर क्षेत्र के कई किसान परिवार अपने मकान और जमीनों से वंचित हो जाएंगे। उनकी पैतृक भूमि और मकान भी इसके दायरे में आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि पहले जब रिंग रोड प्रस्तावित थी तो इसे जंगल के किनारे से बनाए जाने की बात कही जा रही थी। जहां पर 30 मीटर की सड़क है। अब इसे गांव के बीच से बनाने की तैयारी की जा रही है।

इस दौरान प्रेमानंद उपाध्याय, मदन मोहन उपाध्याय, जीवन चंद्र, जगदीश चंद्र उपाध्याय, होशियार सिंह, किशोर उपाध्याय, विपिन चंद्र जोशी, विपिन उपाध्याय, हरीश कापड़ी, चंद्रशेखर कापड़ी, नवीन चंद्र उपाध्याय, गोविंद सिंह रजवार, केदार दत्त कापड़ी, भूपाल दत्त कापड़ी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें