Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़हल्द्वानी4-5 people getting corona infected every day on Tanda barrier

टांडा बैरियर पर रोज 4-5 लोग मिल रहे कोरोना संक्रमित

टांडा बैरियर पर हर रोज चार से पांच कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसके बाद मेडिकल टीम व पुलिस इन्हें होम आइसोलेशन में भेज दे रही है। वहीं बाहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 21 May 2021 01:21 PM
share Share

टांडा बैरियर पर हर रोज चार से पांच कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसके बाद मेडिकल टीम व पुलिस इन्हें होम आइसोलेशन में भेज दे रही है। वहीं बाहरी राज्यों से घूमने आ रहे लोगों को वापस भेजा जा रहा है। जिले में सिर्फ घर वापसी वाले ही प्रवेश कर पा रहे हैं।

गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि हर रोज सुबह से रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर के पास पुलिस और मेडिकल की टीम चेकिंग के लिए बैठ जाती है। बाहरी राज्यों से शहर में प्रवेश करने वालों से आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जाती है। इसके अलावा जो लोग बगैर रिपोर्ट के प्रवेश करते हैं, उनका एंटीजन टेस्ट किया जाता है। इसमें हर रोज चार से पांच लोग कोरोना संक्रमित मिलते हैं। जो लोग अपने घरों को लौट रहे हैं, उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा जाता है। इसके अलावा जो शहर में सिर्फ घूमने के मकसद से आते हैं, उन्हें वापस लौटा दिया जाता है। बताया कि ऊधमसिंह नगर जिले से शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक को जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा भी पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें