Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Government Medical College Haldwani MBBS student died did not even get last sight of Akash

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के MBBS छात्र की मौत, आकाश के अंतिम दर्शन भी नहीं हुए नसीब

  • आकाश को घर जाने की सलाह दी। जिस पर वह एक अक्तूबर को देहरादून आ गया था। उसके साथियों के मुताबिक देहरादून आने के बाद वह लगातार साथियों के साथ संपर्क में था और जल्द मेडिकल कॉलेज ज्वाइन करने की बात कर रहा था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून/हल्द्वानी, हिन्दुस्तान टीमSat, 19 Oct 2024 10:34 AM
share Share
Follow Us on

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष के छात्र की गुरुवार को देहरादून में इलाज के दौरान मौत हो गई है। हल्द्वानी में बीमार होने के बाद वह इलाज के लिए घर आया था। यहां सिनर्जी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

प्रेमनगर देहरादून निवासी आकाश हटवाल पुत्र त्रिलोक हटवाल एमबीबीएस के चतुर्थ वर्ष का छात्र था। 28 सितंबर से शुरू हुए वार्षिकोत्सव आयोजन टीम में आकाश भी शामिल था। आयोजन के दौरान ही आकाश बीमार हो गया था।

तेज बुखार के बीच एसटीएच में उसकी जांच भी की गई। साथियों ने आकाश को घर जाने की सलाह दी। जिस पर वह एक अक्तूबर को देहरादून आ गया था। उसके साथियों के मुताबिक देहरादून आने के बाद वह लगातार साथियों के साथ संपर्क में था और जल्द मेडिकल कॉलेज ज्वाइन करने की बात कर रहा था।

इधर, बताया जा रहा है कि आकाश की तबीयत अचानक बिगड़ने पर सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिनर्जी अस्पताल के प्रबंधक कमल गर्ग के मुताबिक आकाश को वायरल हेपेटाइटिस था और आईसीयू में भर्ती था। इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई।

आकाश के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए दोस्त

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष के छात्र आकाश हटवाल की मौत से उसके दोस्त टूट गए हैं। दोस्तों ने बताया कि प्रेमनगर देहरादून निवासी आकाश ब्वाइज हॉस्टल 3 के कमरा नंबर 5 में रहता था। वह जूनियर की मदद करता था वहीं सीनियर के दिए सभी कामों को समय से पूरा करता था।

उसकी मौत की सूचना पर कई छात्र जिसमें उसके बैचमेट के अलावा सीनियर जूनियर सब थे, वाहनों को बुक कराकर हरिद्वार पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही उसका अंतिम संस्कार हो चुका था। दोस्त आकाश के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें