Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Good news for studying in Hindi medium, this preparation of the government

हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने लिए गुड न्यूज, सरकार की यह तैयारी

  • यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के हिंदी बहुल इलाकों के छात्रों के लिए यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इसके जरिए कक्षा आठ से बारहवीं तक के छात्र बिना किसी फीस के इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं बिना किसी फीस के नीट और जेई जैसी परीक्षाओं की तैयारी हिंदी में कर सकेंगे। इसके लिए नामी इंस्टीट्यूट ने अपना हिंदी यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है।

आकाश इंस्टीट्यूट के यूपी-उत्तराखंड रीजनल हेड डीके मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले और दूरदराज के छात्रों के लिए नीट और जेई की तैयारी में दिक्कत आती है।

इसी को देखते हुए यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड के हिंदी बहुल इलाकों के छात्रों के लिए यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इसके जरिए कक्षा आठ से बारहवीं तक के छात्र बिना किसी फीस के इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें