Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़girl student said Policemen harass me while going to and coming from school drug addicts follow me

छात्रा बोली: स्कूल आते-जाते परेशान करता है पुलिसकर्मी-नशेड़ी युवक करते हैं पीछा और फिर...

  • छात्रा ने बताया कि माल रोड में एक पुलिसकर्मी उसे पिछले एक माह से लगातार परेशान कर रहा है। उसने उसे जबरदस्ती अपना मोबाइल नंबर दे दिया। मामले में को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, नैनीताल, हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 03:49 PM
share Share

छात्राओं को जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेजों में आयोजित की जा रही कार्यशालाओं में कई मामले सामने आ रहे हैं। जहां बीते रोज छात्राओं ने नशेड़ी युवकों पर पीछा करने का आरोप लगाया था, वहीं शनिवार को नैनीताल के एक स्कूल में आयोजित कार्यषाला में एक छात्रा ने जो बात अधिकारियों को बताई, उससे मित्र पुलिस के चरित्र पर सवालिया निशान लगा दिया।

दरअसल, छात्रा ने बताया कि माल रोड में एक पुलिसकर्मी उसे पिछले एक माह से लगातार परेशान कर रहा है। उसने उसे जबरदस्ती अपना मोबाइल नंबर दे दिया। मामले में को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं।

महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक स्कूल में शनिवार को कार्यशाला हुई। इस दौरान छात्राओं से बातचीत कर कई असुरक्षित स्थानों की सूची तैयार की गई। माल रोड, ठंडी सड़क, फांसी गधेरा, लेक साइड समेत 17 स्थानों की सूची तैयार की गई।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने छात्राओं से कहा कि किसी भी घटना से डरना नहीं है। समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें। इस दौरान एक कक्षा की छात्रा ने उन्हें बताया, माल रोड पर एक पुलिसकर्मी उसे एक माह से परेशान कर रहा है।

शिकायत सुनकर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर एक पुलिसकर्मी को भेजा। प्रधानाचार्य बीना मैसी, रेनु मर्तोलिया, कविता रहीं। इधर, एक अन्य स्कूल में भी कार्यशाला हुई। छात्राओं को चाइल्ड हेल्प लाइन और गुड टच, बैड टच की जानकारी दी।

छात्राओं ने स्प्रिंग फील्ड रोड, सैनिक स्कूल सड़क, मन्नू महारानी रोड, मेट्रोपोल समेत 10 से अधिक असुरक्षित स्थानों की जानकारी दी। यहां महिला कल्याण एवं बाल विकास अधिकारी पूनम रौतेला, किरन लता, ममता विद्यार्थी, बबली हुसैन रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें