घर में बंधक बनाकर लूटपाट के बाद गैंग फरार, महिला समेत चार लुटेरे हुए गिरफ्तार
- घटना में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतागरसी करते हुए घटना में शांमिल अन्य चार अभियुक्तों को शनिवार को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इसी माह सात तारीख को पीड़ित को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। लूट की घटना में शामिल महिला सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से लूटपाट किया गया शत प्रतिशत माल बरामद किया गया। मुख्य आरोपी को पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शनिवार को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस घटना का खुलासा मंगलौर कोतवाली में किया।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि सात सितंबर को लिब्बरहेडी में मुकेश कुमार को बन्धक बनाकर घर में लूटपाट की गई थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लूट के मुख्य आरोपी मेहराज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिससे लूटी गई कुछ संपत्ति बरामद की जा चुकी थी। घटना में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतागरसी करते हुए घटना में शांमिल अन्य चार अभियुक्तों को शनिवार को नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
जिनकी पहचान दानिश पुत्र बीरजीस निवासी 40 फुटा रोड दरगाह की कोठी खालापार मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश, रहीश पुत्र कमरुदीन निवासी दरगाह शरीफ मृदापाणा थाना गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश, सादिक पुत्र इन्साफ निवासी ग्राम लिब्बरहडी थाना कोतवाली मंगलौर, महिला आसमा निवासी दरगाह शरीफ मृदपाणा थाना गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जिनके पास से शत प्रतिशत माल बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शान्ति कुमार, उपनिरीक्षक रफल अली, नवीन चौहान, रघुवीर रावत, हेड कॉस्टेबल शूरबीर, अरुण चमोली, राजेश देवरानी, विनोद वर्तवाल शामिल रहे।
परिचितों ने हड़पे छह लाख रुपये
गंगनहर कोतवाली को पूर्वी अंबर तालाब निवासी अमित सहदेव ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने करीब एक महीने पूर्व अपने परिचितों के खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। आरोप है कि रकम लेने के बाद परिचितों घर से फरार हैं। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि रघुनाथ अरुण मौरे, राहुल अरुण मौरे, निवासी सतारा महाराष्ट्र, नीलेश राउसाहेब बुगल, कमलेश राउसाहेब बुगल, निवासी नासिक पर केस किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।