Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free treatment you will not have to worry Ayushman patients plan made Uttarakhand

फ्री इलाज पर अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, उत्तराखंड में आयुष्मान मरीजों के लिए बना यह प्लान

  • ऐसे में अब वह योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं ले पा रहे थे। लेकिन एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही मरीजों को अब फिर से योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिल गई है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
फ्री इलाज पर अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, उत्तराखंड में आयुष्मान मरीजों के लिए बना यह प्लान

उत्तराखंड में फ्री इलाज के लिए लोगों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। उत्तराखंड में आयुष्मान मरीजों को उम्दा और फ्री इलाज के लिए सरकार की ओर से धासूं प्लान बनाया गया है। नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही 121 आयुष्मान मरीजों के इलाज में बजट की अड़चन दूर होने जा रही है।

बीते वित्तीय वर्ष में जिन मरीजों के इलाज का पूरा पैसा खर्च हो गया था उन्हें अब नए सिरे से बीमा कवर मिल जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत कार्ड धारकों को प्रति परिवार साल में पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। हजारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके इलाज पर बीते वित्तीय वर्ष में पांच लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।

ऐसे में अब वह योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा नहीं ले पा रहे थे। लेकिन एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही मरीजों को अब फिर से योजना के तहत पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिल गई है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि आयुष्मान के कार्ड धारकों को अप्रैल से मार्च के बीच पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रति परिवार मिलता है। ऐसे में जिन लोगों को निशुल्क इलाज में परेशानी आ रही थी अब वह दूर हो जाएगी। अस्पतालों को योजना के तहत मरीजों को अच्छी सुविधाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें