Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fraud in the name of army recruitment 24 lakhs extorted by calling fake officer

सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी का खेल, फर्जी अफसर बुलाकर हड़पे 24 लाख

  • प्रवीन करीब दो साल पहले विक्रांत से मिल चुके थे। आरोपी ने प्रलोभन देते हुए कहा कि आर्मी में उसकी अच्छी पहचान है। इसके लिए रुपये एडवांस देने होंगे। हामी भरने पर प्रवीन को दून बुलाया गया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on
सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी का खेल, फर्जी अफसर बुलाकर हड़पे 24 लाख

सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर एक युवक से 24 लाख रुपये ठग लिए गए। देहरादून के एक फ्लैट में सेना के फर्जी अफसर बुलाकर मेडिकल कराया गया। इधर, पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

देहरादून में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, प्रवीन सिंह नेगी निवासी नायकगोठ टनकपुर चम्पावत को अक्तूबर में एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने अपना नाम विक्रांत निवासी टनकपुर चम्पावत बताया।

प्रवीन करीब दो साल पहले विक्रांत से मिल चुके थे। आरोपी ने प्रलोभन देते हुए कहा कि आर्मी में उसकी अच्छी पहचान है। इसके लिए रुपये एडवांस देने होंगे। हामी भरने पर प्रवीन को दून बुलाया गया।

18 जुलाई को दून में कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन कराने के बाद एक फ्लैट में फर्जी तरीके से मेडिकल कराया गया। तब दो लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने खुद को आर्मी का अफसर बताया। इनमें से एक ने अपका नाम गोविंद बताया, जबकि दूसरा उसका बहनोई बताया गया।

आरोप है कि मेडिकल के बाद यहां कुछ लड़कियां भी बुलाई गईं, जिनके साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की। प्रवीन ने बताया कि वो अपने साथ कुछ और साथियों को भी भर्ती के लिए लाए थे। आरोप है कि भर्ती से पहले 24 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद आरोपियों ने फोन बंद कर दिए। पुलिस ने आरोपी विक्रांत और गोविंद पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें