Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fraud in name of getting a job abroad fraudster arrested after cheating Rs 24 lakh

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर खेला खेला, 24 लाख हड़प कर फरार ठग गिरफ्तार

  • एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बसंत विहार थाने में देश में नौकरी दिलाने का काम करते हैं। आरोपियों ने गुरदीप को ब्रिटेन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 01:42 PM
share Share

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बसंत विहार थाने में गुरदीप सिंह निवासी शेरगढ़ डोईवाला ने 15 नवंबर को तहरीर दी थी कि रेनी इमिग्रेशन कंपनी बसंत विहार के मालिक आनंद गुप्ता निवासी पितांबरपुर बड़ोवाला अपनी पत्नी तानिया गुप्ता के साथ लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करते हैं। आरोपियों ने गुरदीप को ब्रिटेन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।

आरोपियों ने उनसे समस्त दस्तावेज और 24 लाख रुपये लिए थे। बाद में उन्हें नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा गया था। संदेह होने पर जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और धमकी देकर उन्हें अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आनंद गुप्ता को उसके बसंत विहार स्थित ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें