Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Four people including two friends of Nainital died this is how the tragic accident happened

नैनीताल के दो दोस्तों समेत चार की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

  • नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में गिर गई। ज्योलीकोट पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, नैनीताल/भीमताल/जसपुर, हिटी।Mon, 20 Jan 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
नैनीताल के दो दोस्तों समेत चार की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं नैनीताल के दो दोस्तों और डंपर चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। तल्लीताल निवासी 22 वर्षीय वैभव और 21 वर्षीय अर्पित चौहान रविवार रात करीब आठ बजे बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल जा रहे थे।

नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खाई में गिर गई। ज्योलीकोट पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भीमताल झील में समाया डंपर: वहीं, शनिवार देर रात करीब 12 बजे एक रेते से भरा डंपर अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक 28 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र कैलाश चंद्र निवासी चौरलेख धारी ब्लॉक की मौत हो गई। काफी देर तक वाहन में फंसे रहने से उसकी मौत हो गई। राहुल अपने पीछे पत्नी, दो बच्चों को छोड़ गया है।

जसपुर में बर्थडे के दिन ही गई जान: जसपुर पुलिस के मुताबिक काशीपुर के 18 वर्षीय छात्र कादिर का रविवार को जन्मदिन था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ काशीपुर से जसपुर होटल पर खाना खाने के लिए आ रहे थे। रात को लौटते समय अल्लीखां काशीपुर से जसपुर मारुति शोरूम के सामने कालियावाला मोड़ के पास उनकी कार को सामने से आ रहे वाहन से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कादिर की मौत हो गई, जबकि तीन दोस्त आरिश, साबी, अनस गंभीर घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें