पीओके पर उत्तराखंड पूर्व सीएम का बड़ा बयान, पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले हरीश रावत?
पहलगाम में क्रूरतम हमला हुआ और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो गया। देश में एकता और भाईचारे के नारे लगने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी इसी एकजुटता को देखकर पाकिस्तान के पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बहुलता, हमारी शक्ति है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमारा है और उसको वास्तविक अर्थों में भारत में मिलाने का यह सही अवसर है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा है।
पक्ष और विपक्ष, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सारा देश एकजुट है। शुक्रवार को मीडिया को जारी बयान में रावत ने कहा कि पहलगाम में नरसंहार से आक्रोशित देशवासी कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट होकर एक स्वर में दोहरा रहे हैं कि पाकिस्तान को इस साजिश के लिए दंडित किया जाना चाहिए।
इस बार भारत के दंड का आघात उन लोगों तक भी पहुंचेगा, जो इस साजिश के पीछे खड़े हैं। यह वही लोग हैं, जिनको बहुधर्मी भारत कभी अच्छा नहीं लगा। रावत ने कहा कि आघात कितना ही बड़ा क्यों न हो, हिन्दुस्तान हर बार और मजबूत होकर उभरता है।
पहलगाम में क्रूरतम हमला हुआ और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो गया। देश में एकता और भाईचारे के नारे लगने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी इसी एकजुटता को देखकर पाकिस्तान के पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बहुलता, हमारी शक्ति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।