Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Former soldier raped his daughter wife filed case in Dehradun

पूर्व फौजी ने बेटी के साथ किया रेप, देहरादून में पत्नी ने दर्ज कराया केस

बेटी ने मां से कहा कि जब वो नाबालिग थी, तब से पिता दुष्कर्म करता आ रहा था। पिता, मां के साथ भी मारपीट करता था, ऐसे में डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व फौजी ने बेटी के साथ किया रेप, देहरादून में पत्नी ने दर्ज कराया केस

उत्तराखंड के देहरादून में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देहरादून के रायपुर थाने में पूर्व फौजी पर बेटी के साथ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि बेटी ने कई साल बाद यह बात बताई।

बेटी ने मां से कहा कि जब वो नाबालिग थी, तब से पिता दुष्कर्म करता आ रहा था। पिता, मां के साथ भी मारपीट करता था, ऐसे में डर के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई। आखिर में परेशान होकर उसने मां को अपनी आपबीती सुनाई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पीड़ित लड़की बालिग है। इस मामले की जांच की जा रही है। पता चला है कि आरोपी व्यक्ति भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें