Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Focus on branding of winter seat sites pilgrimage to all four Dhams including Baba Kedarnath will be held for 12 months

शीतकालीन गद्दी स्थलों की ब्रांडिंग पर फोकस, बाबा केदार समेत चारों धामों में 12 महीने होगी यात्रा

  • उन्होंने कहा कि वह स्वयं शीतकालीन यात्रा के प्रवास स्थलों पर जाएंगे और पूरी कैबिनेट के साथ ही भाजपा संगठन से भी अनुरोध करेंगे कि इस यात्रा को बढ़ावा देने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश दुनिया में जहां कई लोग धुंध और खराब मौसम का सामना कर रहे हैं।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 11:10 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पूरी कैबिनेट शीतकालीन चारधाम यात्रा की ब्रांडिंग करेंगे। सीएम शीतकालीन गद्दी स्थलों पर एक-दो दिन प्रवास के साथ ही देश भर के लोगों को 12 महीने यात्रा के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद शीतकालीन गद्दी स्थलों पर यात्रा को संचालित करने का काम शुरू कर चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके तहत शीतकालीन गद्दी स्थलों पर सुविधाओं के विकास पर फोकस किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं शीतकालीन यात्रा के प्रवास स्थलों पर जाएंगे और पूरी कैबिनेट के साथ ही भाजपा संगठन से भी अनुरोध करेंगे कि इस यात्रा को बढ़ावा देने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश दुनिया में जहां कई लोग धुंध और खराब मौसम का सामना कर रहे हैं।

वहीं उत्तराखंड के शीतकालीन गद्दी स्थलों से हिमालय के भी दर्शन किए जा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीतकालीन यात्रा में जबरदस्त इजाफा होने वाला है।

केदारनाथ के विकास को हर संभव काम करेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार केदारनाथ क्षेत्र के विकास को हर संभव प्रयास करेगी। उपचुनाव के दौरान सरकार ने जो भी घोषणा की और जो भी शासनादेश किए गए उनको पूरा करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार केदारनाथ क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें