Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़father son murder Rudrapur by gun shot Called them out of house fired bullets uttarakhand crime

घर से बाहर बुलाकर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, रुद्रपुर में पिता-बेटे का मर्डर कर फरार

जानकारी के अनुसार, गल्ला मंडी पर मनप्रीत सिंह की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। दुकान के कब्जे का मामला कोर्ट में चल रहा था। इस बात को लेकर दूसरा पक्ष रंजिश रखने लगा और रविवार देर रात करीब 2 बजे जेसीबी लेकर दुकान को तोड़ने की कोशिश करने लगा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 28 April 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
घर से बाहर बुलाकर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, रुद्रपुर में पिता-बेटे का मर्डर कर फरार

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है बदमाशों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर करने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए हैं।

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी मणिकान मिश्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से फरार हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।जमीनी विवाद के चलते रविवार रात 2 बजे एक युवक अपने साथियों जेसीबी लेकर दुकान तोड़ने पहुंच गया।

इस सूचना पर दुकान संचालक और उनका बेटा मौके पर पहुंचे और विरोध किया। इस बात को लेकर आरोपी ने पिता-पुत्र की गोलीमार का हत्या कर दी। वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।

जानकारी के अनुसार, गल्ला मंडी पर मनप्रीत सिंह की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। दुकान के कब्जे का मामला कोर्ट में चल रहा था। इस बात को लेकर दूसरा पक्ष रंजिश रखने लगा और रविवार देर रात करीब 2 बजे जेसीबी लेकर दुकान को तोड़ने की कोशिश करने लगा।

इस सूचना पर मनप्रीत अपने छोटे बेटे गुरप्रीत के साथ मौके पर पहुंचे और उनको रोकने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस बीच मनप्रीत के बड़े बेटे भी मौके पर पहुंचे थे। विरोध करने पर आरोपी ने फायर झोंक दी।

इसमें मनप्रीत और उनके बेटे गुरप्रीत को गोली लगी। जबकि उनका बड़ा बेटा बाल बाल बच गया। जबकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद मनप्रीत और गुरप्रीत को जिला अस्पताल ले जाया गया।

यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। एसएसपी मणिकान मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया कि फरार हत्यारोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें