Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fan arrested for demanding 2 crore ransom from YouTuber Saurabh Joshi was following him on social media for 3 years

यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ फिरौती मांगने वाला फैन गिरफ्तार, 3 साल से सोशल मीडिया पर कर रहा था फॉलो

  • सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि रंगदारी मांगने के आरोप में पकड़ा गया अरुण सालोसाल से यू-ट्यूबर सौरभ को फॉलो कर रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सौरभ का हर वीडियो देखता रहा है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 01:16 PM
share Share

मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने का आरोपी फैजगंज बदायूं निवासी अरुण कुमार रंगदारी वसूलने जैसी फिल्में देखने का शौकीन रहा है। वह यूट्यूबर सौरभ के हर वीडियो भी देखता था और लंबे समय से उसे फॉलो भी कर रहा था।

यहां से ही उसने सौरभ से रंगदारी में बड़ी रकम मांगने की योजना बनाई। हालांकि उसके मंसूबों पर हल्द्वानी पुलिस ने पानी फेर दिया। करोड़ों कमाने के सपने देख रहा आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया।

सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि रंगदारी मांगने के आरोप में पकड़ा गया अरुण सालोसाल से यू-ट्यूबर सौरभ को फॉलो कर रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सौरभ का हर वीडियो देखता रहा है। रातोंरात करोड़पति बनने की फितरत में अरुण ने सौरभ से रंगदारी मांगने की योजना बना डाली।

पंजाब के एक होटल में वेटर की नौकरी छूटने के बाद से अरुण अपने घर फैजगंज बदायूं आ गया था। यहां यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम पर वह लगातार सौरभ के वीडियो देखता था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने की इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही थीं।

जिसे देखकर उसने ये योजना बनाई। हल्द्वानी आकर उसने सौरभ के घर धमकी भरा पत्र भेजा। इस बीच सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सक्रिय हुई हल्द्वानी पुलिस ने बारीकी से पड़ताल करते हुए आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की सक्रियता को मिली सराहना

रंगदारी के आरोपी को 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लेने पर लोगों ने हल्द्वानी पुलिस की सक्रियता को सराहा है। एसएसपी पीएन मीणा के साथ ही लोगों ने मामले का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है।

पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा, टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, सर्विलांस सेल के इसरार नवी, ललित श्रीवास्तव, चंदन नेगी, अरविंद बिष्ट, ललित मेहरा शामिल रहे। एसएसपी मीणा ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

इंस्टाग्राम में प्रोफाइल पिक्चर लॉरेंस की लगाई

रंगदारी मांगने के आरोपी अरुण ने इंस्टाग्राम में करन बिश्नोई के नाम से आईडी बनाई है। इस आईडी में उसने प्रोफाइल पिक्चर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई का लगाया है। इस आईडी में 27 फॉलोअर हैं। पुलिस इस आईडी की मदद से और लोगों की भी तलाश कर रही है।

इस आईडी में जुड़े लोगों का इतिहास जानने के लिए पुलिस की एक टीम ने यूपी और दिल्ली में डेरा डाला है। आरोपी अरुण इंटरनेट मीडिया पर लॉरेंस को भी फॉलो करता रहा है। इंस्टाग्राम आईडी की मदद से पुलिस आरोपी अरुण तक पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें