Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Fake medicines banned Uttarakhand this will be the action of Dhami government

उत्तराखंड में नकली दवाओं पर लगेगा रोकथाम, धामी सरकार का यह होगा ऐक्शन

  • ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि कई राज्यों में फॉयल और कार्टन पेपर के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब इन्हें लाइसेंस के तहत लाने की मांग उठ रही है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में नकली दवाओं पर लगेगा रोकथाम, धामी सरकार का यह होगा ऐक्शन

उत्तराखंड में नकली दवाओं की रोकथाम के लिए औषधि विभाग ने केंद्र से दवाओं की पैकेजिंग में प्रयुक्त होने वाले फॉयल, कार्टन पेपर की खुली बिक्री रोकने की सिफारिश की है। राज्य के ड्रग कंट्रोलर ने ड्रग कंसल्टेटिव कमेटी को इस संदर्भ में पत्र लिखा है।

नकली दवाओं की पैकेजिंग के लिए कई लोग फॉयल और कार्टन पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से औषधि विभाग के लिए ऐसी दवाओं को पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है।

ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि कई राज्यों में फॉयल और कार्टन पेपर के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब इन्हें लाइसेंस के तहत लाने की मांग उठ रही है।

ट्रामाडोल और टपेन्डाडोल के निर्यात पर रोक केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी साइकोट्रॉपिक दवा ट्रामाडोल और टपेन्डाडोल के निर्यात पर रोक लगा दी है। दोनों दवाओं की 100 एमजी से अधिक की मात्रा व कम्बिनेशन वाली दोनों प्रकार की दवाओं के निर्यात पर रोक लगाई गई है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार कहते हैं कि उत्तराखंड में दवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत केंद्र से फॉयल पेपर और कार्टन पेपर की बिक्री लाइसेंस के तहत किए जाने का अनुरोध किया गया है।

नकली दवा बनाने पर 58 लोग हुए गिरफ्तार

राज्य में पिछले साल नकली दवा बनाने के कई मामले सामने आए। इनमें 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि उत्तराखंड की देश के दवा उत्पादन में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें