Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Electricity bills will be less in Uttarakhand in March consumers will benefit by this much money

उत्तराखंड में मार्च महीने में कम आएगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं को इतने रुपयों का होगा फायदा

  • यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली खरीद को व्यवस्थित करने से उपभोक्ताओं को ये छूट मिल पा रही है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में मार्च महीने में कम आएगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं को इतने रुपयों का होगा फायदा

उत्तराखंड में ऊर्जा निगम ने मार्च महीने के लिए बिजली बिलों में भारी छूट दी है। फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट मद में 35 पैसे से लेकर 1.37 रुपये प्रति यूनिट तक की रिबेट दी गई है।

कुछ महीनों से निगम बिजली बिल में छूट दे रहा है। नियामक आयोग की ओर से तय बिजली खरीद के औसत रेट से कम लागत आने पर इसका लाभ लोगों को दिया जाता है। लागत अधिक होने पर सरचार्ज वसूला जाता है।

जनवरी में निगम को बिजली सस्ती मिली। इस बचत को उपभोक्ताओं को 137 करोड़ की रिबेट के रूप में लौटाया जा रहा है। घरेलू श्रेणी में 35 से 95 पैसे, कमर्शियल श्रेणी में 1.37 रुपये, सरकारी संस्थानों में 1.29 रुपये, निजी ट्यूबवेल के लिए 41 पैसे, कृषि में 59 पैसे, एलटी-एचटी इंडस्ट्री में 1.27 रुपये, मक्सि लोड पर 1.19 रुपये, रेलवे ट्रेक्शन में 1.18 रुपये और ईवी चार्जिंग स्टेशन में 1.14 रुपये प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि बिजली खरीद को व्यवस्थित करने से उपभोक्ताओं को ये छूट मिल पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें