Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Elderly Mukhtiyar Shah rape minor girl abortion 5 arrested including son and daughter in law

बुजुर्ग मुख्तयार शाह की नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत, रेप कर जबरन कराया गर्भपात; बेटा-बहू समेत 5 गिरफ्तार

  • कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि दो माह पूर्व मुख्तयार शाह ने नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार किया था। दुराचार के बाद किशोरी गर्भवती हो गई।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, उधमसिंहनगरTue, 15 April 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
बुजुर्ग मुख्तयार शाह की नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत, रेप कर जबरन कराया गर्भपात; बेटा-बहू समेत 5 गिरफ्तार

उत्तराखंड में बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ हैवानियत की हदें पार की दीं। रेप करने के बाद आरोपी बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की का जबरन गर्भपात भी करवा डाला। पुलिस ने दो महीने बाद आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है।

पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग, उसके बेटे, बहू, आशा कार्यकत्री और एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। तीन दिन पहले नाबालिग लड़की की मां एवं नाना ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत की थी।

पुलिस आरोपी के पुत्र को उठा लाई, लेकिन वृद्ध हाथ नहीं लगा। विधायक के संज्ञान में मामला आने पर उनकी टीम ने आरोपी वृद्ध को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी वृद्ध मुख्तयार शाह पुत्र रमजान शाह, सलमान पुत्र मुख्तयार शाह निवासी ग्राम रामनगर वन, जसपुर, सायमा पत्नि मौ. यामीन निवासी वार्ड न. 21 मंझरा थाना काशीपुर, आशा कार्यकत्री नर्गिस पत्नि तसलीम निवासी ग्राम बैलजुडी थाना कुंडा को गिरफ्तार किया है।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि दो माह पूर्व मुख्तयार शाह ने नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार किया था। दुराचार के बाद किशोरी गर्भवती हो गई। बुजुर्ग के बेटे सलमान ने आशा कार्यकर्ता नर्गिस के माध्यम से दवाओं की जानकारी रखने वाली सायमा से नाबालिग लड़की का गर्भपात करा दिया।

बताते हैं कि नाबालिग लड़की की तबियत खराब होने पर उसकी मां ने बुजुर्ग व उसके परिवार को नाबालिग की हालत का जिम्मेदार ठहराया और शिकायत करने की बात कही तो आरोपी वृद्ध, उसके बेटे सलमान, बहु फईमा ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने किशोरी, उसके परिजनों से पूछताछ के बाद गर्भपात जांच किट, दवाइयां आदि बरामद की।

बताया कि मुख्तयार शाह को रेप एवं पॉक्सो एक्ट में नामजद किया है। जबकि वृद्ध के पुत्र सलमान को धमकाने, सायमा, नर्गिस को गर्भपात कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई गोविंद मेहता, रुचिका चौहान, सिपाही सुरेश टम्टा, सीमा आर्य, गीता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें