Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dhami government will promote startups create venture fund of 200 crores gender budget increased

स्टार्टअप को बढ़ावा देगी धामी सरकार, बनाया 200 करोड़ का वेंचर फंड; जेंडर बजट में 16% का इजाफा

राज्य में औद्योगिक वातावरण विकसित करने के लिए सरकार ने नए स्टार्ट अप को बढ़ावा देगी। करीब 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड नए स्टार्ट स्थापित करने वालों की सहायता करेगा। इसके लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का शुरुआती प्रावधान भी कर दिया गया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 21 Feb 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
स्टार्टअप को बढ़ावा देगी धामी सरकार, बनाया 200 करोड़ का वेंचर फंड; जेंडर बजट में 16% का इजाफा

राज्य में औद्योगिक वातावरण विकसित करने के लिए सरकार ने नए स्टार्ट अप को बढ़ावा देगी। करीब 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड नए स्टार्ट स्थापित करने वालों की सहायता करेगा। इसके लिए बजट में 20 करोड़ रुपये का शुरुआती प्रावधान भी कर दिया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के युवा शिक्षा में केवल डिग्री ही नहीं बल्कि कौशल भी विकसित करेंगे। युवा स्टार्ट अप के जरिए नए प्रयोग कर सकते हैं। इसमें सरकार युवाओं की सहायता के लिए सदा खड़ी रहेगी। इसके लिए सरकार ने दो अरब रुपये का का वेंचर फंड स्थापित करने का निर्णय किया है। बजट में इसे नई मांग के रूप में शामिल करते हुए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

जेंडर बजट में 16 का इजाफा

धामी सरकार के विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को साकार करने में मातृशक्ति की भूमिका भी अहम रहेगी। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार ने बजट में भरपूर धन का प्रबंध किया है। जहां जेंडर बजट में 16.66 प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया है वहीं पिछले कुछ समय से जारी और नई शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण केवल महिलाओं के लिए ही जरूरी नहीं बल्कि पूरे समाज के विकास के लिए जरूरी है। जब महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश स्वयं समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव और लिंग अनुपात में सुधार के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रावधान करते हुए जेंडर बजट को 16.66 प्रतिशत बढ़ाते हुए 16 हजार 961 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

महिला सशक्तीकरण के लिए

योजना बजट (करोड़ में)

नंदा गौरा योजना 157.84

मातृत्व वंदन योजना 21.74

सीएम बाल पोषण योजना 29.9

महालक्ष्मी किट 22.62

सीएम वात्सल्य योजना 18.88

ईजा बोई शगुन योजना 14.13

सीएम महिला पोषण योजना 13.96

सीएम आंचल अमृत योजना 14.00

महिला बहुमुखी विकास निधि 08.00

विधवा की पुत्री का विवाह 05.00

महिला एसएसजी सशक्तीकरण 05.00

महिला उद्यमी विशेष सहायता 05.00

अल्पसंख्यक मेधावी बालिका 03.76

सतत आजीविका योजना 02.00

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें