Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dhami government presented a budget of Rs 1 lakh crore, What is the status of the estimated revenue deficit?

धामी सरकार ने पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट; अनुमानित राजस्व घाटा की क्या है स्थिति?

  • बीते साल के बजट से तुलना करें तो यह उसके मुकाबले 13 फीसदी अधिक है। बजट में नई योजनाओं के साथ ही इस बात पर भी नजर होती है कि राजस्व घाटा क्या रहा। आइए जानते हैं उत्तराखंड सरकार के बजट में अनुमानित राजस्व घाटा क्या रहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 20 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
धामी सरकार ने पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट; अनुमानित राजस्व घाटा की क्या है स्थिति?

उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,01,175.33 करोड रुपये का बजट पेश किया। बीते साल के बजट से तुलना करें तो यह उसके मुकाबले 13 फीसदी अधिक है। बजट में नई योजनाओं के साथ ही इस बात पर भी नजर होती है कि राजस्व घाटा क्या रहा। आइए जानते हैं उत्तराखंड सरकार के बजट में अनुमानित राजस्व घाटा क्या रहा।

जानिए राजस्व और पूंजिगत प्राप्तियां

राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि 2025-26 में कुल प्राप्तियां लगभग 1,01,034.75 करोड़ रुपये अनुमानित हैं। इसमें 62,540.54 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्तियां तथा 38,494.21 करोड़ रुपये पूंजीगत प्राप्तियां हैं।

अनुमानित राजस्व घाटा कितना बताया

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में कोई राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है, अपितु 2,585.89 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष का अनुमान है। इसके अलावा, 12,604.92 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा होने का अनुमान है जो राज्य सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) का 2.94 प्रतिशत है और यह एफआरबीएम अधिनियम की निर्दिष्ट सीमा के अंदर है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

स्वयं के स्रोतों से कुल अनुमानित राजस्व प्राप्ति

उन्होंने कहा कि इस अवधि में राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व 39,917.74 करोड़ रुपये है जिसमें केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी 15,902.92 करोड़ रुपये शामिल है। बजट में राज्य में स्वयं के स्रोतों से कुल अनुमानित राजस्व प्राप्ति 28,410.30 करोड़ रुपये में कर राजस्व 24,014.82 करोड़ रुपये तथा कर पश्चात राजस्व 4,395.48 करोड़ रुपये अनुमानित है।

सीएम धामी ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि इस बजट में हमने उद्यम पूंजी की स्थापना की है जिसमें ‘रिवरफ्रंट विकास योजना’, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन तथा खेल विश्वविद्यालय की स्थापना भी शामिल है। धामी ने कहा, “यह बजट ‘नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड व ओजस्वी मानव संसाधन’ के विषय पर आधारित है। इसमें सभी वर्गों, विशेष रूप से गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी कल्याण को प्राथमिकता में रखा गया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के 12 शहरों को चमकाने के लिए खर्च होंगे 41 सौ करोड़, पूरा प्लान समझिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें