Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dengue give tension after rain patients found in Dehradun Haridwar haldwani rishikesh

सावधान: बारिश के बाद डेंगू अब देगा टेंशन, देहरादून-हरिद्वार सहित इन शहरों में मिले मरीज

  • बारिश के बाद अब डेंगू का मच्छर लोगों को टेंशन देगा। चिंता की बात है कि देहरादून, हरिद्वार, हलद्वानी, ऋषिकेश आदि शहरों में डेंगू मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तान टीमSat, 21 Sep 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

बारिश थमने के बाद डेंगू का खतरा और बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को डेंगू बुखार टेंशन दे सकता है। चिंता की बात है कि देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी,ऋषिकेश आदि शहरों में डेंगू के मरीज मिले हैं। डॉक्टरों की बात मानें तो चटख धूप के साथ गर्म मौसम डेंगू के अनुकूल होता है। 

इसलिए, घर और इसके आसपास कहीं पानी जमा ना होने दें। एहतियात बरतने से ही डेंगू से बचा जा सकता है। बता दें कि देहरादून में डेंगू के अब तक नौ मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें तीन स्वस्थ हो चुके हैं।

बाकी, तीन मरीज दून अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग पिछले ढाई महीने से घर-घर सर्वे करके लोगों को जागरूक कर रहा है। अब तक 12 लाख घरों का सर्वे हो चुका है, जिसमें 23175 जगह डेंगू का लार्वा मिला।

डेंगू के लक्षण और इससे निपटने के उपाय

दून अस्पताल में इमरजेंसी प्रभारी डॉ. एनएस बिष्ट के अनुसार, डेंगू में कई प्रकार के लक्षण होते हैं, जिसमें मांसपेशी और जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, बुखार, आंखों में दर्द, चक्कर आना और मिचली महसूस होती है।

28 से 35 डिग्री तापमान में तेजी से बढ़ता है लार्वा

जिला सर्विलांस अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. सीएस रावत के अनुसार, इन दिनों डेंगू का ज्यादा खतरा है, इसलिए लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। चटख धूप पड़ने से गर्मी बढ़ती है और डेंगू का लार्वा पनपने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। 28 से 35 डिग्री सेल्सियस तक तापमान इसके अनकूल होता है।

लोगों को अभी 15 अक्तूबर तक डेंगू के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। जिन इलाकों से डेंगू के मामले सामने आए हैं, उनको हॉट स्पॉट मानकर नगर निगम के जरिये फॉगिंग करवाई जा रही है।

डॉ. सीएस रावत, एसीएमओ एवं जिला सर्विलांस अधिकारी

हरिद्वार में अभी तक कुल तीन मामले आ चुके हैं सामने, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

डेंगू की रोकथाम के लिए वॉलंटियर की टीम नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सर्वे कर रही है, जिसमें स्थानीय लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जा रही है। उन्हें साफ पानी खुल में जाम होने से रोकने के लिए भी कहा जा रहा है। घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है। कोशिश है कि डेंगू का एक भी मामला न आए।-एसएस यादव, डेंगू पर्यवेक्षक, ऋषिकेश

एलाइजा जांच में दो मरीजों को डेंगू की पुष्टि

मेला अस्पताल में 49 डेंगू के संदिग्ध मरीजों की एलाइजा जांच में दो डेंगू पॉजीटिव आये हैं। दोनों मरीज रुड़की क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि एलाइजा जांच में पॉजीटिव आये मरीज रुड़की क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि एक डेंगू मरीज रामनगर क्षेत्र का है जबकि दूसरा भंगेड़ी का है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इन दो मरीजों के साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या छह हो गई है।

ऋषिकेश-रायवाला क्षेत्र में डेंगू ने पसारे पांव, दो मरीज भर्ती

ऋषिकेश और रायवाला के दो युवकों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सरकारी अस्पताल में दोनों को भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों के घर और आसपास के इलाके में सर्वे भी किया। दावा है कि वहां कहीं भी डेंगू का लार्वा नहीं मिला। 

रायवाला के 35 वर्षीय और शिवाजीनगर के 30 वर्षीय फिजिशियन को दिखाने पहुंचे थे। दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अभी तक ऋषिकेश में डेंगू के कुल तीन मामले सरकारी अस्पताल में दर्ज किए जा चुके हैं। 

उधर, इंदिरानगर में रिश्तेदार के यहां पहुंची 19 वर्षीय चंबा निवासी युवती में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। चंबा की युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव ऋषिकेश स्थित इंदिरानगर में रिश्तेदार के यहां पहुंची 19 वर्षीय चंबा निवासी युवती में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। 

वह यहां रिश्तेदार के घर पहुंची थी, तो अचानक तेज बुखार की शिकायत की। जिस पर युवती को सरकारी अस्पताल लाया गया। डेंगू जांच में उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, युवती ने भर्ती होने से इनकार कर दिया।

नगर क्षेत्र में निगम प्रशासन डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें खुले स्थानों पर जमा पानी में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, तो फॉगिंग भी जारी है। लोगों को डेंगू को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

शैलेंद्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त, ऋषिकेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें