Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dengue cases increase after rain in Dehradun private pathology labs rates testing rates fixed

देहरादून में बारिश के बाद डेंगू केसों में इजाफा, प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में जांच के लिए तय रेट

  • देहरादून के अस्पतालों में डेंगू के अब तक कुल 29 मामले आ चुके हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के अस्पतालों में डेंगू के जो केस आ रहे हैं, उनमें पड़ोसी जिलों और राज्यों से आए मरीज भी शामिल हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में बारिश के बाद डेंगू केसों में इजाफा, प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों में जांच के लिए तय रेट

उत्तराखंड में गर्मी और बारिश के बाद बढ़ने के साथ ही देहरादून में डेंगू के मरीजों में इजाफा हो रहा है। देहरादून में सोमवार को 6 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दो महंत इंदिरेश अस्पताल में और चार एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं।

इस सीजन देहरादून के अस्पतालों में डेंगू के अब तक कुल 29 मामले आ चुके हैं। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के अस्पतालों में डेंगू के जो केस आ रहे हैं, उनमें पड़ोसी जिलों और राज्यों से आए मरीज भी शामिल हैं।

अब तक 1105 लोगों के डेंगू जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। सोमवार को 95 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए। दून में सोमवार को जो मामला ओल्ड डालनवाला का सामने आया है।

डेंगू की जांच दरें निजी लैब को सार्वजनिक करनी होंगी

सभी प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों को अब डेंगू जांच की दरें बोर्ड पर डिस्पले करनी होंगी। लैबों की मनमानी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। डेंगू के मामले बढ़ने पर कई लैब मरीजों से मनमाने दाम वसूलते हैं।

इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस बार जांच दरें सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए माइक्रो स्तर पर प्लान तैयार कर सभी विभागों को मिलकर काम करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने चार दिन पहले ही प्राइवेट लैबाें के लिए डेंगू जांच की दरें तय की थीं। साथ ही अधिक दाम लेने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह हैं दरें

एलाइजा टेस्ट

एनएबीएल लैब 1100

नॉन एनएबीएल लैब 1000

रैपिड टेस्ट

एनएस1 500

एनएस1 आईजी 800

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें