Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Delhi-Dehradun Expressway will open for vehicles in new year, 210 KM distance will be covered in two and half hours

Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नए साल में होगा शुरू, 210 KM दूरी ढाई घंटे में होगी पूरी

Delhi-Dehradun Expressway : देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर वाहन नए साल में फर्राटा भरेंगे। मई 2025 तक इस प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे चार फेज में बन रहा है। इसके दो फेज का काम पूरा हो चुका है, जिन पर जनवरी से वाहन दौड़ने की उम्मीद है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून। हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 10:12 AM
share Share
Follow Us on
Delhi-Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे नए साल में होगा शुरू, 210 KM दूरी ढाई घंटे में होगी पूरी

Delhi-Dehradun Expressway : देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर वाहन नए साल में फर्राटा भरेंगे। मई 2025 तक इस प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे चार फेज में बन रहा है। इसके दो फेज का काम पूरा हो चुका है, जिन पर जनवरी से वाहन दौड़ने की उम्मीद है। यह एक्सप्रेसवे न केवल देहरादून से दिल्ली की दूरी कम करेगा, बल्कि छह घंटे का सफर ढाई से तीन घंटे पूरा हो सकेगा, जिससे इस रूट पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

चार फेज में बन रहा एक्सप्रेसवे : यह एक्सप्रेसवे चार फेज में बनाया जा रहा है। पहले फेज में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दूसरा फेज ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सहारनपुर बाईपास, तीसरा फेज सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर और चौथा फेज गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून तक है। इस परियोजना की लागत 13 हजार करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इस टेस्ट में ‘पास’, कितना बचा काम, कब तक होगी ओपनिंग

बरसाती नदी पर बना एलिवेटेड कॉरिडोर

गणेशपुर से लेकर डाटकाली मंदिर क्षेत्र तक बरसाती नदी के ऊपर 12 किलोमीटर का लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है। जंगली जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए यह कॉरिडोर बनाया गया है, जो राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र से होकर गुजरता है। डाटकाली मंदिर क्षेत्र में करीब 340 मीटर लंबी सुरंग भी तैयार है।

करीब ढाई घंटे में पूरा होगा दिल्ली का सफर

देहरादून से दिल्ली जाने में अभी करीब छह घंटे का समय लग जाता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुलने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी सिर्फ 210 किमी रह जाएगी। अफसरों का दावा है कि यह सफर करीब ढाई घंटे से तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।

पहले और चौथे फेज का काम हो चुका पूरा

इस एक्सप्रेसवे के पहले फेज अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और चौथे फेज गणेशुपर से आशारोड़ी तक काम पूरा हो चुका है। इसके औपचारिक उद्घाटन की तैयारी चल रही है। बाकी दो फेज का काम मई 2025 तक पूरा होना है।

पंकज मौर्य, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई ने कहा, ''गणेशपुर से लेकर आशारोड़ी तक चौथे फेज का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसमें एलिवेटेड कॉरिडोर के साथ सुरंग भी है। अगले साल तक इस बड़ी परियोजना का काम पूरा होना है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें