Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे इस टेस्ट में हुआ ‘पास’, कितना बचा काम, कब तक होगी ओपनिंग
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के दो खंड अक्टूबर में खोलने की तैयारी है। अक्षरधाम से खजूरी पुश्ता और खेकड़ा तक दोनों खंड का 97 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर लोड टेस्ट किया जा रहा है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के दो खंड अक्टूबर में खोलने की तैयारी है। अक्षरधाम से खजूरी पुश्ता और खेकड़ा तक दोनों खंड का 97 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो गया है। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर लोड टेस्ट किया जा रहा है। टेस्टिंग के दौरान कोई खामी नहीं मिली है।
यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत के खेकड़ा मवीकला गांव के पास तक बनाया जा रहा है। मवीकला में एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। एक्सप्रेसवे का काम दो खंड में बांटकर किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा है। इसमें दिल्ली में 17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है। शेष 15 किलोमीटर का हिस्सा गाजियाबाद और बागपत की सीमा में है।
एक्सप्रेसवे को अक्टूबर तक खोलने की तैयारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे पर फिलहाल लोड टेस्ट किया जा रहा है। भारी वाहनों को एक्सप्रेसवे पर चलाकर देखा जा रहा है। लोड टेस्ट के दौरान अभी तक किसी भी प्रकार की कोई खामी सामने नहीं आई है।
वहीं, गाजियाबाद क्षेत्र में सर्विस रोड के लिए 50 मीटर से ज्यादा की जमीन पर विवाद है। यह जमीन आवास विकास परिषद् को एनएचएआई को उपलब्ध करानी है। विवाद के चलते जमीन नहीं मिल रही है। जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। उम्मीद है कि जमीन का विवाद जल्दी खत्म हो जाएगा।
पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में जाम से मिलेगी राहत
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यातायात के लिए खुलने के बाद दिल्ली में यमुनापार और लोनी को जाम से राहत मिलेगी। दिल्ली से बागपत, लोनी, सहारनपुर और देहरादून की तरफ जाने वाले लोग अक्षरधाम, विकास मार्ग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट लिंक रोड और सिग्नेचर ब्रिज के रास्ते सीधे एक्सप्रेसवे पर आ-जा सकेंगे।
दिल्ली में पांच जगहों पर प्रवेश और निकासी की सुविधा
बता दें कि, राजधानी की सभी मुख्य सड़कों का ट्रैफिक सीधे लूप और रैंप के जरिये दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर आ-जा सकेगा। इसके लिए दिल्ली की सीमा में पांच जगहों पर प्रवेश और निकासी की सुविधा होगी। वहीं, गाजियाबाद की सीमा में दो जगहों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम खत्म होगा
अभी अगर दिल्ली-सहारनपुर मार्ग से होते हुए देहरादून जाना है तो उसके लिए छह से सात घंटे लगते हैं। इसलिए लोग देहरादून जाने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन 210 किलोमीटर लंबे नए एक्सप्रेसवे के बनने से समय की बचत के साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाम खत्म होगा।