Workshop on Robotics and AI Held for Students in Uttarakhand छात्रों को दी आधुनिक विज्ञान और तकनीक की जानकारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsWorkshop on Robotics and AI Held for Students in Uttarakhand

छात्रों को दी आधुनिक विज्ञान और तकनीक की जानकारी

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान केन्द्र और सोसायटी ऑफ पॉल्यूशन एंड एनवायरनमेंटल कंजर्वेशन साइंटिस्ट्स द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने रोबोटिक्स, माइक्रो कंट्रोलर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 17 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को दी आधुनिक विज्ञान और तकनीक की जानकारी

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) और सोसायटी ऑफ पॉल्यूशन एंड एनवायरनमेंटल कंजर्वेशन साइंटिस्ट्स की ओर से शनिवार को विभिन्न स्कूलों में रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने आधुनिक विज्ञान व तकनीक से जुड़े विषयों की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की। फूल चंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून की छात्राओं ने कार्यशाला में रोबोटिक्स के सिद्धांत, माइक्रो कंट्रोलर, विभिन्न सेंसर और कोडिंग से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया। छात्राओं ने खुद ऑब्स्टेकल डिटेक्शन रोबोट, वायर्ड रोबोट, वॉयस कंट्रोल रोबोट बनाए और उन्हें संचालित भी किया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य शांति बिष्ट, सुषमा कोहली, मास्टर ट्रेनर सचिन शर्मा, अशोक कुमार मौजूद रहे।

श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर के छात्रों ने इसरो स्पेस ट्यूटर राघव शर्मा से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ओपी नौटियाल, कार्यक्रम संयोजक नीरज उनियाल, प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा मौजूद रहे। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर के छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर आधारित सर्किट्स बनाना सीखा। इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत, प्रधानाचार्य मोना बाली, प्रधानाचार्य अवनिंद्र बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।