Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनValmiki Welfare Society Demands Reservation for SC ST and OBC Workers in Uttarakhand

नौकरियों में पचास प्रतिशत आरक्षण देने की मांग उठाई

उत्तराखंड में वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने प्रेस वार्ता में कहा कि सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज सबसे वंचित हैं। पूर्व मंत्री ऐके सिकंदर पवार ने मुख्यमंत्री से हरियाणा की तरह आरक्षण देने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 4 Sep 2024 01:39 PM
share Share

उत्तराखंड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा की ओर से बुधवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री ऐके सिकंदर पवार ने कहा कि एससी एसटी व ओबीसी समाज में सबसे वंचित समाज सफाई कर्मचारी, वाल्मीकि समाज है। जो सुबह चार बजे उठकर ड्यूटी करते हैं। उन्होंने कहा कि जब से देश आजाद हुआ है,इनकी दशा और दिशा अभी तक नहीं बदली है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह हरियाणा बीजेपी सरकार ने वंचित समाज को पचास प्रतिशत आरक्षण नौकरियों में देने की घोषणा की है। भारत के सभी राज्यों में इसे लागू किया जाए। ताकि वंचित वाल्मीकि समाज को इसका लाभ मिले सके। इसके अलावा 23 अगस्त को बंद के दौरान लोगों से मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि मांगों को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें