विशेष कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल
देहरादून में निशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र विकल्प में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। बच्चों ने पेपर बैग बनाए, दीये पेंट किए और नृत्य की बारीकियां सीखी। शिविर में कई स्कूलों के...

देहरादून। निशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र विकल्प में बच्चों के लिए विशेष आयोजन के तहत पेपर बैग बनाए और दीये पेंट व नृत्य की बारीकियां सीखी। 31 मई तक चल रहे समर कैंप में शनिवार को पांचवें दिन बच्चों ने ऐश्वर्या डॉन्स अकादमी में विजिट कर नृत्य की बारीकियां सीखी। शिविर में एसजीआरआर, शिक्षा अंकुर, ऐनमेरी, सेंट पेट्रिक स्कूल विकल्प के बच्चों ने भाग लिया। शुभारंभ एकेडमी की संचालक ममता गोयल, संरक्षक महेश पांडे, अध्यक्ष भारती पाण्डे, संयोजक अनामिका चौधरी, सचिव मीनाक्षी लोहानी ने किया। इस दौरान कोरयोग्राफर अजय गुप्ता भारती पाण्डे, सुमित पाण्डेय, नेहा कपूर, सरिता बोरा, मीनाक्षी लोहनी, अद्विका, रिया शर्मा, अक्षिता चौधरी, मौलिकता असवाल, आराध्या पुष्पवान, कार्तिक, वैष्णवी, लावण्या,नीलाक्षी, अराध्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।