Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनDemands for SOP Against Harassment by Kinnar Community in India

किन्नर के लिए एसओपी तैयार करें सरकार

संयुक्त नागरिक संगठन के सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए किन्नरों द्वारा मनमानी पैसे वसूलने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने किन्नरों के लिए एसओपी जारी करने और पहचान पत्र प्रदान करने की भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 5 Sep 2024 11:42 AM
share Share

संयुक्त नागरिक संगठन से जुड़े लोगों ने गुरुवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने किन्नरों की मनमानी पर रोक लगाने की माग की है। इसके लिए शासन से एसओपी जारी की मांग की है। संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि किन्नर समाज की ओर से विवाह, गृह प्रवेश, पुत्र के जन्म समेत त्योहारों पर बधाई के नाम पर मनमानी पैसे वसूले जाते हैं। जिससे लोग परेशान होते हैं। सरकार को किन्नरों को बधाई के रूप में दी जाने वाली रकम के लिए एसओपी जारी करनी चाहिए। इसके साथ ही किन्नरों के पहचान पत्र जारी होने चाहिए। संगठन ने सरकार से स्थानीय किन्नरों के कुछ सुविधाएं प्रदान किये जाने की भी मांग की हैं। ज्ञापन में बिना अनुमति जबरन घरों में प्रवेश करने, शोर मचाने, तालियां बजाने और ढोलक बजाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। कहा कि ध्वनि प्रदूषण से कॉलोनियों में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस मौके पर देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, जगमोहन मेहंदीरत्ता, खुशबीर सिंह, दिनेश भंडारी, जीएस जस्सल, ठाकुर शेर सिंह, जयपाल सिंह, चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, प्रदीप कुकरेती, एसपी डिमरी, प्रकाश नागिया, सुशील त्यागी, इंद्रेश कोहली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें