अजेंद्र ने पर्यटन सचिव की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
बीकेटीसी के पद से हटने के बाद बोला सचिव पर सोशल मीडिया में हमला

देहरादून। बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पद से हटने के बाद अब पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे पर सीधा हमला बोला है। उनका आरोप है कि पर्यटन सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभाल रहे सचिन कुर्वे ने कभी भी उनका फोन नहीं उठाया। जिससे कई बार समिति के कामों को सुचारू रखने में उन्हें दिक्कत आई। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। अजेंद्र ने कुर्वे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सीधे तौर पर पर्यटन विभाग में सचिव बदले जाने की मांग की है। अजेंद्र अजय का कहना है कि यात्राकाल के दौरान कई बार छोटी- बड़ी समस्याएं भी सामने आती हैं।
शासन- प्रशासन के स्तर पर संवेदनशीलता प्रदर्शित होती है तो समस्याओं का निराकरण ससमय हो जाता है। मगर संबंधित अधिकारी संवेदनशील नहीं होते हैं तो समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के संचालन के लिए पर्यटन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। स्वाभाविक रूप से यात्रा व्यवस्थाओं में समस्याओं को सुनने और उनके समाधान की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग की है। इस वर्ष भी चारधाम यात्रा प्रारंभ होने के बाद समय-समय पर कुछ समस्याओं के उत्पन्न होने के बाद कई तीर्थ यात्रियों, तीर्थ पुरोहितों, व्यवसायियों आदि की ओर से उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने पर्यटन विभाग के सबसे बड़े अधिकारी सचिव, पर्यटन सचिन कुर्वे को इन समस्याओं से अवगत कराने का प्रयास किया। उनको कई बार फोन भी किया। मगर उनका कोई जवाब नहीं मिला। कुर्वे की ओर से फोन ना उठाने की शिकायत अन्य तमाम लोगों की ओर से भी की जाती रही है। अजेंद्र ने कहा कि यह भी आश्चर्यजनक है चारधाम यात्रा जैसे इतने बड़े आयोजन की ज़िम्मेदारी संभालने वाले विभाग के सर्वेसर्वा अधिकारी का यात्राकाल में धामों की व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने का कार्यक्रम भी नगण्य ही रहता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन हमारे प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इस पद पर किसी उत्साहित व ऊर्जावान और दूरदर्शी सोच के अधिकारी को तैनात किया जाना चाहिए। --- ..तब कुर्वे ने बौखलाहट भरे अंदाज में दिया था जवाब अजेंद्र ने कहा कि करीब दो वर्ष पूर्व प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा को लेकर सचिवालय में आयोजित एक बैठक में सचिव कुर्वे ने उनके सवाल का प्रतिउत्तर देने के बजाय बौखलाहट भरे अंदाज में जवाब दिया था। यह बैठक भी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।