देहरादून के ऐतिहासिक झंडा जी मेले की आई डेट, यह हो रहीं खास तैयारियां
- 18 मार्च को पूर्वी संगत की वापसी और 19 मार्च को नए झंडाजी का आरोहण होने के साथ ही झंडा मेला प्रांरभ हो जाएगा। 21 मार्च को नगर परिक्रमा होगी। झंडा जी मेले का समापन 6 अप्रैल को होगा।

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में झंडा जी मेला 19 मार्च से शुरू होगा। दरबार साहिब में झंडा जी मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। झंडा जी मेला समिति की ओर से मेले से जुड़े कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आठ मार्च को श्री दरबार साहिब के प्रतिनिधि सुबोध उनियाल पंजाब की पैदल संगत के लिए बिहलौलपुर के महंत वियंतदास के नाम का हुकुमनामा लेकर जाएंगे।
इस हुकुमनामा में दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास के हस्ताक्षर होते हैं। 10 मार्च को श्रीमहंत पैदल संगत के स्वागत के लिए हरियाणा के अराईयांवाला जाएंगे। जहां झंडा जी चढ़ाया जाएगा।
11 मार्च को पैदल संगत का स्वागत गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर में किया जाएगा। 12 मार्च को पैदल संगत दर्शनी गेट से दरबार साहिब प्रवेश करेगी। 16 मार्च को गिलाफ सिलाई का काम श्रद्धालुओं द्वारा शुरू होगा।
18 मार्च को पूर्वी संगत की वापसी और 19 मार्च को नए झंडाजी का आरोहण होने के साथ ही झंडा मेला प्रांरभ हो जाएगा। 21 मार्च को नगर परिक्रमा होगी। झंडा जी मेले का समापन 6 अप्रैल को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।