Deadly attack on MTech student IIT Roorkee Uttarakhand 5 students absconded after breaking glass bottles on his head उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की के एमटेक छात्र पर जानलेवा हमला, सिर पर कांच की बोतलें फोड़ 5 छात्र फरार, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Deadly attack on MTech student IIT Roorkee Uttarakhand 5 students absconded after breaking glass bottles on his head

उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की के एमटेक छात्र पर जानलेवा हमला, सिर पर कांच की बोतलें फोड़ 5 छात्र फरार

  • पांचों युवक हमला कर उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। आनन फानन में किसी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया था। देहरादून के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा था।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 29 March 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की के एमटेक छात्र पर जानलेवा हमला, सिर पर कांच की बोतलें फोड़ 5 छात्र फरार

उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की के एमटेक छात्र पर संस्थान के ही छात्रों ने जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि छात्रों ने युवक के सिर पर तीन से ज्यादा कांच की बड़ी बोतलों से हमला किया।

बुधवार देर शाम को पीड़ित छात्र ने पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइन कोतवाली की पुलिस ने गुरुवार को आईआईटी के पांच छात्रों पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।सिविल लाइन कोतवाली के प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि छात्र किशन कुमार केसरी स्थायी पता विभूति अपार्टमेंन्ट लूबी सर्कुलर रोड हीरापुर धनबाद और वर्तमान पता गोविंद भवन आईआईटी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

किशन ने पुलिस को बताया कि वह एमटेक पंचम वर्ष का छात्र है। 23 मार्च को रात करीब 10 बजे अपने सीनियर छात्र अनुज पोपली आईआईएम अहमदाबाद से मिलने होटल डिवाइन गया था। रात करीब 11 बजे वापसी के समय रिशेप्सन के नजदीक पहले से घात लगाए बैठे छात्र बैभव सिंह, बिपिन कुमार, उत्कर्ष गौतम, अनमोल राज, नितिन प्रताप सिंह ने सिर पर पीछे से कांच की तीन बड़ी बोतलों से जान से मारने के नियत से हमला कर दिया।

पांचों युवक हमला कर उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। आनन फानन में किसी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया था। देहरादून के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा था।

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि इन सभी लड़कों के खिलाफ पूर्व में भी कॉलेज प्रबंधक को लिखित, इमेल और व्यक्तिगत मिलकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि इन सभी लड़कों से उसे जान को खतरा है। इसके बाद प्रबंधक ने दो दिनों के लिए गार्ड मुहैया भी करवाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मारपीट मामले में पुलिस ने होटल की फुटेज कब्जे में ली

आईआईटी रुड़की के एमटेक छात्र पर हुए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने घटना स्थल के पास स्थित एक होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि आईआईटी के छात्र के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस होटल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है। बता दें कि छात्र किशन कुमार केसरी विभूति अपार्टमेंन्ट लूबी सर्कुलर रोड हीरापुर धनबाद के रहने वाले हैं।

किशन आईआईटी में एमटेक पंचम वर्ष का छात्र है। 23 मार्च को रात्रि के लगभग 10 बजे किशन अपने सीनियर छात्र अनुज पोपली से मिलने होटल में गए हुए थे। आरोप है कि जहां रात्रि 11 बजे के करीब वापसी के समय होटल के रिसेप्सन के नजदीक छात्र वैभव सिंह, विपिन कुमार, उत्कर्ष गौतम, अनमोल राज, नितिन प्रताप सिंह ने किशन के सिर पर पीछे से कांच की तीन बड़ी बोतलों से जान से मारने के नियत से हमला करते हुए घायल कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।