cyber fraud with new trick Rs 22 lakh rupees now the cheats will spend their nights in jail for 3 years 22 लाख रुपयों की नई चाल से साइबर ठगी, 3 साल जेल में अब ठगी की कटेगी रात, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cyber fraud with new trick Rs 22 lakh rupees now the cheats will spend their nights in jail for 3 years

22 लाख रुपयों की नई चाल से साइबर ठगी, 3 साल जेल में अब ठगी की कटेगी रात

  • पीड़ित ने भरोसा कर निवेश के लिए विभिन्न खातों में 22.48 लाख रुपये जमा कर दिए थे। इस पूरे मामले में साइबर अपराध थाना पुलिस ने जांच की।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
22 लाख रुपयों की नई चाल से साइबर ठगी, 3 साल जेल में अब ठगी की कटेगी रात

महाराष्ट्र के साइबर ठग को देहरादून की कोर्ट ने तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। उसने 2022 में देहरादून के व्यक्ति से सोने में निवेश का झांसा देकर 22 लाख रुपये ठगे थे।

एसएसपी-एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के अनुसार, 25 नवंबर 2022 को दीपक कुमार निवासी बलबीर रोड डालनवाला ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि अनजान नंबर से एक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप पर संपर्क किया।

उसने फिनहब कंपनी का कर्मचारी बता सोने में निवेश कर मोटी कमाई का झांसा दिया। पीड़ित ने भरोसा कर निवेश के लिए विभिन्न खातों में 22.48 लाख रुपये जमा कर दिए थे। इस पूरे मामले में साइबर अपराध थाना पुलिस ने जांच की।

इंस्पेक्टर त्रिभुवन रौतेला, दरोगा राहुल कापड़ी और राजीव सेमवाल ने जांच की। आरोपी प्रवीन रामचंद्र थोराट (42 वर्ष) पुत्र रामचंद्र थोराट निवासी लातूर महाराष्ट्र को 19 अप्रैल 2023 को पकड़ा गया। चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट में पैरोकार कैलाश कंडारी ने अहम भूमिका निभाई। साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने प्रवीन रामचंद्र थोराट को तीन के साल कठोर कारावास की सजा सुनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।