Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Crowd of Dak Kanwadis Haridwar this will be the traffic diversion plan

हरिद्वार में डाक कांवड़ियों की उमड़ी भीड़, यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

  • डाक कांवड़िये निर्धारित समय सीमा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौटते हैं। वहीं, अपने गंतव्य पर पहुंच कर शिवरात्रि के समय शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। रविवार को बड़ी संख्या में डाक कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचे।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
हरिद्वार में डाक कांवड़ियों की उमड़ी भीड़, यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़ियों का रेला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में कांवड़िये अपने वाहनों से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पंतद्वीप मैदान और रोड़ी बेलवाला मैदान में डाक कांवड़ियों के वाहन पहुंचने शुरू हो गए हैं। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर डाक कावंड़ियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ मेले का समापन होगा।

डाक कांवड़िये निर्धारित समय सीमा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौटते हैं। वहीं, अपने गंतव्य पर पहुंच कर शिवरात्रि के समय शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। रविवार को बड़ी संख्या में डाक कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचे।

उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद आदि से बड़ी संख्या में बाइक, कार, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक आदि में सवार होकर डाक कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया है। इस बार हरिद्वार में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों से भी डाक कांवड़िये बड़ी संख्या में गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं।

जगह-जगह पुलिस तैनात

एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि नजीबाबाद-हरिद्वार रोड पर कांवड़ियों की लंबी कतार है। डाक कांवड़ की भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अधिकांश संभावित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की हुई है। हरिद्वार पहुंचने वाली अधिकांश डाक कांवड़ मंगलवार तक रवाना हो जाएंगे, इसके बाद अगले दिन अपने गंतव्य पर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे।

हाईवे की एक लाइन कांवड़ियों के लिए

पुलिस ने हाईवे की एक लाइन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी है। इस लाइन में कांवड़िए ही वापसी कर रहे हैं, जबकि दूसरी लाइन में छोटे वाहन चल रहे हैं। भारी वाहनों के प्रवेश पर पहले ही रोक लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें