Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Congress out of 2027 assembly elections CM Dhami said on BJP victory in kedarnath by election

2027 के विधानसभा चुनाव से कांग्रेस बाहर! केदारनाथ उपचुनाव में BJP की जीत पर बोले सीएम धामी

  • केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत के बाद रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की राजनीति पर हमला बोला। कहा कि केदारनाथ की जनता ने क्षेत्रवाद, जातिवाद तथा दुष्प्रचार की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 11:58 AM
share Share

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस 2027 के विस चुनावों के फाइनल से बाहर हो गई है। कहा कि कांग्रेस ने केदारनाथ उपचुनाव को 2027 के सेमीफाइनल के रूप में प्रचारित किया। लेकिन यह चुनाव हारकर वह खुद फाइनल से बाहर हो गई है।

केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत के बाद रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की राजनीति पर हमला बोला। कहा कि केदारनाथ की जनता ने क्षेत्रवाद, जातिवाद तथा दुष्प्रचार की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है।

पार्टी को मिली जीत प्रधानमंत्री मोदी की जीत के साथ ही विकास, सनातन और केदारवासियों की जीत है। सरकार पर बे बुनियाद आरोप लगाने वाली कांग्रेस को अपने कृत्य का दंड मिला है। कहा कि वह इस अध्याय को बंद कर अब केदारनाथ के विकास की दिशा मे कदम बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि केदारघाटी मे रोजगार के अवसर बढ़ाने, स्थानीय उत्पादों को विश्व स्तरीय मंच दिलाने का काम किया जाएगा। मौके पर पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, आदि मौजूद रहे।

जातिवाद और क्षेत्रवाद पराजित: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत विकास, राष्ट्रवाद और सनातन की जीत है। भाजपा की जीत क्षेत्रवाद और जातिवाद की हार है। केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए स्थानीय जनता का आभार जताया।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि केदारनाथ सीट पर भाजपा की जीत जनता की जीत है। यह जीत भाजपा संगठन, कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विकास और राष्ट्रवाद की जीत है। कहा कि विपक्ष द्वारा मुझ पर और मेरी सरकार पर लगाए गए झूठे और बेबुनियादी इल्जामों की भी हार है। सरकार केदारनाथ विधानसभा सहित समस्त उत्तराखंड में विकास की अलख जगाने का अपना कार्य इसी प्रकार जारी रखेगी।

केदारनाथ में साइंस सेंटर खोलेगी सरकार मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार केदारनाथ में साइंस सेंटर खोलने जा रही है और पूर्व में हुए शासनादेश को धरातल पर उतारने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से रायसुमारी कर केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की मची रही होड़

प्रदेश कार्यालय में मंच तक पहुंचने के बीच सीएम के साथ कार्यकर्ता सेल्फी खींचने को आतुर दिखे। खासकर महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम के साथ खूब सेल्फी खींची। प्रदेश कार्यालय में सीएम और वरिष्ठ पदाधिकारियों के संबोधन के दौरान बलबीर रोड पर पूरी तरह से कार्यकर्ताओं से पैक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें