Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Common people will visit Rashtrapati Ashiana Dehradun specialties of 186 year old complex will surprise

राष्ट्रपति आशियाना में आमजन भी करेंगे दर्शन, देहरादून में 186 साल पुराने परिसर की खासियतें करेंगी हैरान

  • राष्ट्रपति आशियाना परिसर में सैर के दौरान आशियाना के खूबसूरत बाग, कैफेटेरिया का आनंद उठा सकेंगे। अपर सचिव डॉ. गुप्ता ने परिसर को आम जन के लिए खोलने से पहले बिजली, पानी, पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 09:58 AM
share Share

देहरादून में राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना अप्रैल से लोगों के लिए खुलने जा रहा है। 21 एकड़ में फैले 186 साल पुराने आशियाना का प्रयोग वर्तमान में राष्ट्रपति के अंगरक्षक (पीबीजी) कर रहे हैं।

आम लोगों को भी राष्ट्रपति आशियाना के साथ भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से रूबरू होने का मौका मिलेगा। शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अफसरों ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की।

उन्होंने आशियाना में लोगों के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए। राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने चर्चा के दौरान तय किया कि लोग परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश कर सकेंगे।

परिसर में सैर के दौरान आशियाना के खूबसूरत बाग, कैफेटेरिया का आनंद उठा सकेंगे। अपर सचिव डॉ. गुप्ता ने परिसर को आम जन के लिए खोलने से पहले बिजली, पानी, पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मालूम हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आशियाना को आम लोगों के लिए भी खोलने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पीबीजी के सीओ कर्नल अमित बेरवाल, ओएसडी स्वाति शाही, सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पांडे, डीएम सविन बंसल मौजूद रहे

हैदराबाद का नीलायम लोगों के लिए खोला जा चुका

मालूम हो कि, इससे पहले राष्ट्रपति के निर्देश पर हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति नीलायम और मशहोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम लोगों के लिए खोला जा चुका है। राष्ट्रपति मुर्मु की पहल के बाद ही यह कदम उठाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें