Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़CM Dhami promise in Uttarakhand civic elections slums will not be destroyed in Dehradun

उत्तराखंड निकाय चुनाव में सीएम धामी का वादा, देहरादून में नहीं उजड़ेगी मलिन बस्ती

  • अकेले 24 वार्ड रायपुर विधानसभा में आते हैं। रायपुर की जनता इन सभी वार्डों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजय प्रदान करें और मेयर प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त दें। सीएम ने कहा कि भाजपा का मेयर प्रत्याशी युवा है, होनहार है और बेहद उत्साही भी। इतना जनसमर्थन देखने के

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार शाम चंदर रोड डालनवाला एमडीडीए पार्क में आयोजित जनसभा में कहा है कि भाजपा सरकार देहरादून की एक भी मलिन बस्ती को नहीं उजड़ने देगी। कांग्रेस भ्रम और झूठ की राजनीति कर बस्ती के लोगों को एनजीटी का डर दिखा कर डराना चाहती है।

भाजपा पहले भी फ्लड जोन में बसी बस्तियों को बचाने के लिए दो बार अध्यादेश लेकर आई है। वह लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि फ्लड जोन में रहने वाले लोगों को बेघर नहीं होना पड़ेगा।सीएम ने कहा कि रायपुर विधानसभा में नगर निगम बोर्ड का एक चौथाई प्रतिनिधित्व है। संयोग से मेयर प्रत्याशी भी रायपुर विधानसभा से ही हैं।

अकेले 24 वार्ड रायपुर विधानसभा में आते हैं। रायपुर की जनता इन सभी वार्डों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजय प्रदान करें और मेयर प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त दें। सीएम ने कहा कि भाजपा का मेयर प्रत्याशी युवा है, होनहार है और बेहद उत्साही भी। इतना जनसमर्थन देखने के

बाद उन्हें कोई संशय नहीं कि सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में एक मजबूत बोर्ड बनकर तैयार होगा। सीएम ने कहा कि मतदान को अब सिर्फ पांच दिन शेष हैं। रिकॉर्ड मतदान करेंगे तो अगले पांच साल सौरभ थपलियाल उनके लिए जागेगा। रायपुर की जनता यदि उन्हें जीत की गारंटी देगी तो भाजपा भी जनता को विकास की गारंटी देगी।

उन्होंने रायपुर विधानसभा के कुछ खास वार्डों में हार का मिथक तोड़ते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार को संपूर्णता प्रदान करने का आग्रह किया। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने भाजपा के संकल्पों को दोहराया। मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, दर्जाधारी विनोद उनियाल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा, प्रशांत डोभाल, कुलदीप बुटोला, त्रिलोक बरगली, कविन्द्र सेमवाल, कपिलधर, शिवा वर्मा, प्रीति गुप्ता, अर्चना बागड़ी, रुद्रेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस पर हमलावर

चंदरनगर में हुई जनसभा में सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की है, विकास से उन्हें कोई लेना देना नहीं। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में हर जाति पंथ को ध्यान में रखते हुए विकास की गति को कई गुना बढ़ाया है। भाजपा कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है। वहीं कांग्रेस प्रदेश की डेमोग्राफी को बदलने का षड्यंत्र कर रही है। आगामी 23 जनवरी को जब वोट देने जाएं तो भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर को समझते हुए वोट दें। कहा कि कांग्रेसी नेता अपने प्रचार में धर्मस्थलों का प्रयोग कर अपनी मुगलिया सोच का परिचय दे रही है। कांग्रेस वो पार्टी है जो हमेशा विकास के कार्य में अवरोध पैदा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें